वुमेंस वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के हाथों मिली 4 विकेट से हार के बाद टीम इंडिया को ताजा आईसीसी प्वॉइंट्स टेबल (ICC Point Table) में भारी नुकसान झेलना पड़ा है. 16 मार्च को खेला गया ये मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. इस मैच में इंग्लैंड टीम के दबाव से टीम इंडिया उबर ही नहीं सकी. जिसका परिणाम टीम को आईसीसी (ICC) अंकतालिका में मिला है. वहीं पहली जीत के बाद इंग्लैंड का प्वाइंट टेबल में क्या हाल है जानिए इस रिपोर्ट के जरिए...
प्वाइंट टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर
दरअसल अभी तक टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में कुल 4 मैच खेले हैं. इन 4 मुकाबलों में टीम को 2 मैच में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में 4 अंकों के साथ भारतीय टीम आईसीसी (ICC) की लेटेस्ट प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है. लेकिन, इस हार के साथ टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. जी हां हम बात कर रहे हैं रन रेट की, जिस पर बुरा असर हुआ है.
इंग्लैंड ने लगातार तीन मैच हारने के बाद प्वॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोल लिया है. वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश टीम को पीछे छोड़ते हुए सीधे 6ठें स्थान पर काबिज हो गई है. जबकि टीम इंडिया की क्वालीफाई करने की राहें और भी ज्यादा मुश्किल हो गई हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी तक 4 में से 4 मुकाबले जीतकर 8 अंकों के साथ शीर्ष पर बरकरार है.
पोजिशन के साथ नेट रन रेट में भी भारतीय टीम को हुआ बड़ा नुकसान
इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद टीम इंडिया को आईसीसी (ICC) रैंकिंग के साथ नेट रन रेट में काफी नुकसान हुआ है. अब टीम का नेट रन रेट सिर्फ +0.632 का रह गया है. पिछले मुकाबले में वेस्टइंडीज को शिकस्त देने के बाद भारतीय टीम का रन रेट 1 से ज्यादा था. वहीं प्वॉइंट्स टेबल में इस समय सबसे बेहतरीन रन रेट की बात करें तो 6 बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया का है. ऑस्ट्रेलिया +1.744 के साथ टॉप पर है.
PC- Twitter
भारतीय टीम को नेट रन रेट के तौर पर इसलिए भी खामियाब उठाना पड़ा है, क्योंकि इंग्लैंड ने सिर्फ 31.1 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली थी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की पूरी टीम 36.2 ओवर में 135 रन बनाकर सिमट गई थी. जिसके जवाब में उतरी अंग्रेजी टीम ने 112 गेंदें शेष रहते ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था.