Meghna Singh and Jhulan Goswami Trend On Twitter
Meghna Singh and Jhulan Goswami Trend On Twitter

भारत-इंग्लैंड (INDW vs ENGW) के बीच खेला गया वनडे वर्ल्ड कप का 15वां मैच बेहद शानदार रहा. इस मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) और मेघना सिंह का शानदार जलवा देखने का मिला. दोनों ही खिलाड़ियों ने अंग्रेजी टीम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. वहीं झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने तो इस मेगा इवेंट में वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस उपलब्धि को हासिल करने करने बाद वो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए अपने टूर्नामेंट के चौथे मैच में भारत को दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है. तो वहीं लगातार 3 मैच में मिली शिकस्त के बाद अंग्रेजी टीम ने पहला मैच जीतकर अपना खाता खोला है.

इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद भी छाईं मेघना और दिग्गज तेज गेंदबाज

 Meghna Singh Trend On Twitter

भारतीय महिला क्रिकेट टीम बुद्धवार को आईसीसी महिला विश्व कप 2022 का 16वां मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरी थी. इस मैच में टीम इंडिया की तेज गेंदबाज को एक सफलता हाथ लगी और इसी के साथ उन्होंने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया. झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) वनडे क्रिकेट में 250 विकेट पूरे करने वाली पहली महिला गेंदबाज बन गई हैं.

टैमी ब्यूमोंट का विकेट लेते ही उन्होंने ये कारनामा कर दिया है. हालांकि इस मैच में टीम इंडिया को भले ही हार का सामना करना पड़ा है लेकिन 3 विकेट लेने वाली मेघना सिंह भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. दोनों का प्रदर्शन इस मुकाबले में कमाल का रहा है.

Jhulan Goswami और Meghna Singh को लेकर सोशल मीडिया पर आ रही है ऐसी प्रतिक्रिया