ICC Women's WC 2022: आईसीसी वुमेंस वर्ल्डकप 2022 के लीग स्टेज का अब आखिरी पड़ाव चल रहा है. जिसमें आज मेज़बान टीम न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच लीग स्टेज का 26वां मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले में कीवी टीम ने पाकिस्तान को 71 रनों से मात दी है और वर्ल्डकप के पॉइंट्स टेबल में भारत और इंग्लैंड जितने 6 पॉइंट्स के साथ छठवें स्थान पर खड़ी है. बता दें कि, भारत कल यानी 27 मार्च को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस वर्ल्ड कप (ICC Women's WC 2022) में करो या मरो का मुकाबला खेलेगी. वहीं इंग्लैंड भी कल बांग्लादेश को हराकर टॉप 4 में अपनी जगह पक्का करना चाहेगी.
पाकिस्तान पर दिखा कीवी टीम का दबदबा
आईसीसी वुमेंस वर्ल्डकप 2022 (ICC Women's WC 2022) में आज पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच लीग स्टेज का 26वां मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला गया. जिसमें पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. जोकि पाकिस्तान टीम को काफी भारी भी पड़ा. न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 265 रन जड़ दिए. कीवी टीम की ओर से सूज़ी बेट्स ने शानदार 126 रन की शतकीय पारी खेली.
ऐसे में अगर अब पाकिस्तान को यह मुकाबला जीतना था तो उन्हें 266 रनों की दरकार थी. इसके जवाब में पाकिस्तान टीम की बल्लेबाज़ी ने एक बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन करके दिखाया और 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 194 रन ही बना पाई. हालांकि निदा दार ने पाकिस्तान के लिए 50 रन की अच्छी पारी खेली है. ऐसे में न्यूज़ीलैंड यह मुकाबला 71 रनों के बड़े मार्जिन से जीत लिया. बता दें कि, इस विश्वकप (ICC Women's WC 2022) में पाकिस्तान की यह छठवीं हार है. इस बार पाकिस्तान सिर्फ एक ही मुकाबला जीतने में सफल हो पाई है. जिसके चलते 2 पॉइंट्स के साथ पाकिस्तान अंक तालिका में आखिरी पायदान पर खड़ी है.
सूज़ी बेट्स को मिला "प्लेयर ऑफ़ द मैच" का अवॉर्ड
न्यूज़ीलैंड महिला क्रिकेट टीम की ओपनर सूज़ी बेट्स ने पाकिस्तान के खिलाफ लाजवाब बल्लेबाज़ी करके दिखाई है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 135 गेंदों में 126 रन जड़ डाले. उनकी इस शतकीय पारी में 14 चौके शामिल थे. सूज़ी बेट्स को इस पारी के लिए मैच के बाद "प्लेयर ऑफ़ द मैच" के अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया है. हालांकि कीवी टीम इस विश्वकप से बाहर हो गई है. लेकिन इस वक्त टॉप 4 की रेस में आने के लिए 3 टीमों में ज़बरदस्त कॉन्टेस्ट देखने को मिल रहा.
भारत, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ में से कोई 2 टीमें कल विश्वकप (ICC Women's WC 2022) के सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएंगी. भारत का कल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ "डू और डाई" मैच है. अगर भारत को विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनानी है तो उन्हें कल दक्षिण अफ्रीका की धाकड़ टीम को धूल चटानी होगी.