Women's WC: कब, कहां और कितने बजे से देख सकते हैं IND vs PAK LIVE मैच, जानिए किसका पलड़ा रहेगा भारी

author-image
Rahil Sayed
New Update
Ind vs Pak-ICC Women's WC 2022

आईसीसी वूमेंस वर्ल्डकप 2022 (ICC Women's WC 2022) का आगाज़ हो चुका है. जिसका पहला मैच मेज़बान टीम न्यूज़ीलैंड और वेस्टइंडीज़ के बीच खेला गया था. वेस्टइंडीज़ ने न्यूज़ीलैंड को इस मुकाबले में महज़ 3 रन से हराया था. दोनों ही टीमों के बीच काफी कांटे का मुकाबला देखने को मिला था. ऐसे में अब कल भारतीय टीम भी अपने अभियान का आगाज़ पाकिस्तान के विरुद्ध करने जा रही है. जिसको लेकर फैंस में उत्साह की लहर दौड़ रही है. हालांकि भारतीय टीम वर्ल्डकप (ICC Women's WC 2022) से पहले काफी ज़बरदस्त फॉर्म में दिखाई दे रही है.

यहां देख सकते हैं भारत-पाक का लाइव मैच

Ind vs pak 2022

आईसीसी वूमेंस वर्ल्डकप 2022 (ICC Women's WC 2022) में भारत और पाकिस्तान अपने-अपने वर्ल्डकप का आगाज़ एक दूसरे के साथ मैच खेल कर करेंगी. वहीं दोनों टीमें टूर्नामेंट का पहला मुकाबला जीतने की बखूबी कोशिश करेंगी. ऐसे में मुकाबला काफी टक्कर का होने वाला है.

आपको बता दें कि कल यानी 6 मार्च को यह ज़बरदस्त मुकाबला सुबह 6:30 बजे शुरू होगा. टीवी पर इस मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टारस्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा जबकि इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी. वहीं भारतीय फैंस टीम इंडिया के वर्ल्डकप (ICC Women's WC 2022) के सारे मुकाबले इन दोनों प्लेटफॉर्म पर लाइव देख सकते हैं.

भारत-पाक में से किसका पलड़ा रहेगा भारी?

IND vs Pak-icc women's WC 2022

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम अब तक एकदिवसीय क्रिकेट में एक दूसरे के आमने-सामने 10 बार आई है, जिसमें 10 के 10 मुकाबले भारतीय टीम ने जीते हैं. ग़ौरतलब है कि 10 में से 3 मुकाबले दोनों टीमों के बीच विश्वकप में खेले गए थे और उन तीनों मुकाबलों में भी भारत की जीत हुई थी.

ऐसे में कोई दोहराय नहीं कि कल के मुकाबले में भी टीम इंडिया फेवरेट्स होने वाली है, लेकिन पाकिस्तान टीम को ऐसे में कम आंकने की गलती भारतीय फैंस को नहीं करनी चाहिए. क्योंकि पाकिस्तान महिला टीम के पास भी, क्वालिटी बैट्समैन और बॉलर्स टीम में मौजूद हैं जो किसी भी वक्त मैच का पासा पलट सकते हैं. बहरहाल, अब देखना यह दिलचस्प होगा कि वर्ल्डकप की चौथी मीटिंग में भी भारतीय टीम विजय रहेगी या पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम दमखम दिखाकर एकदिवसीय क्रिकेट में भारत के खिलाफ अपना पहला मुकाबला जीतेगी?

भारतीय टीम का ICC Women's WC 2022 का फुल शेड्यूल

India-women-cricket-team

पाकिस्तान बनाम इंडिया (6.30 am), मार्च 6,टोरंगा

इंडिया बनाम न्यूज़ीलैंड (6.30 am), मार्च 10, हैमिलटन

इंडिया बनाम वेस्टइंडीज़ ( 6.30 am), मार्च 12, हैमिलटन

इंडिया बनाम इंग्लैंड (6.30 am), मार्च 16, वेलिंगटन

इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया (6.30 am), मार्च 19, ऑकलैंड

इंडिया बनाम बांग्लादेश (6.30 am), मार्च 22, हैमिलटन

इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका (6.30 am), मार्च 27, वेलिंगटन

IND vs PAK ICC Women's WC 2022 india women cricket team ind vs pak 2022 Pakistan Women Cricket Team