T20 World Cup 2024 के पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा फेरबदल, समीकरण ने चौंकाया, भारत को बाहर कर सेमीफाइनल खेलेगी पाकिस्तान

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 Wolrd Cup 2024) में भारतीय टीम ने श्रीलंका को रौंदकर भी अंकतालिका में कोई सुधार नहीं कर पाई है। समीकरण के मुताबिक पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
T20 World Cup 2024

दुबई में खेले जा रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 Wolrd Cup 2024) में भारतीय टीम ने श्रीलंका को रौंदकर अंक तालिका में अपनी स्थिति सुधार ली है। न्यूजीलैंड के हाथों मिली करारी शिकस्त के बाद हरमनप्रीत कौर की सेना ने धमाकेदार वापसी की और विपक्षी टीम के लिए काल बनी। 9 अक्टूबर को श्रीलंका के साथ हुए मैच में टीम इंडिया के हाथों बड़ी जीत लगी, जिसके बाद उसके सेमीफाइनल में जाने की संभावनाएं काफी बढ़ गई है। तो आइए जानते हैं IND vs SL मैच के बाद प्वाइंट टेबल का क्या है हाल?

T20 World Cup 2024 के पॉइंट्स टेबल में मची उथल-पुथल

T20 World Cup 2024 के पॉइंट्स टेबल में मची उथल-पुथल

दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2024 का 12वां मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हरमनप्रीत कौर की टीम ने 173 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। बल्लेबाजों ने जलवा बिखेरते हुए शानदार पारी खेली और टीम को मजबूत स्थिति तक पहुंचाया। शेफाली वर्मा, स्मृति मांधना और हरमनप्रीत कौर के बल्ले ने गेंदबाजों की कुटाई कर रनों का अंबार लगा दिए।

जवाब में श्रीलंका टीम 90 रन पर ही ऑलआउट हो गई, जिसके चलते उसको 82 रन से हार झेलनी पड़ी। इस बड़ी जीत का फायदा टीम इंडिया को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 अंक तालिका में हुआ।

श्रीलंका को रौंदकर इस नंबर पर भारत

श्रीलंका को रौंदकर इस नंबर पर भारत

न्यूजीलैंड के हाथों 58 रन से हार झेलने के बाद भारतीय टीम का नेट रन रेट काफी बिगड़ गया था। IND vs SL मैच से पहले वो अपनी ग्रुप की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज थी। लेकिन श्रीलंका को पटखनी देने के बाद टीम इंडिया का नेट रन रेट का न्यूजीलैंड और पाकिस्तान से भी अच्छा हो गया है।

0.567 NRR के साथ भारत दूसरे अंक तालिका में मौजूद है। बात की जाए अन्य टीमों की तो तीसरे नंबर पर पाकिस्तान का कब्जा है। चौथे स्थान की मालकिन न्यूजीलैंड टीम है। वहीं, श्रीलंका पांचवें स्थान पर चली गई है।

सेमीफाइनल में जाने की ये टीमें है दावेदार 

सेमीफाइनल में जाने की ये टीमें है दावेदार 

गौरतलब है कि 17 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल 18 अक्टूबर को होगा। दोनों ग्रुप की शीर्ष दो टीमें नॉकआउट राउंड के लिए क्वालिफ़ाई करेगी। मौजूदा समय में ग्रुप ए में से भारत और ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल मे जाने की संभावनाएं है। कंगारू टीम अब तक काफी मजबूत नजर आई है। लगातार दो मुकाबले जीतकर टीम पहले नंबर पर काबिज है।

जबकि भारत ने श्रीलंका को हराकर अपना नेट रेन रेट सुधार लिया है। हालांकि, उसे सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाला मैच जीता होगा। लेकिन अगर हरमनप्रीत कौर की टीम ये मुकाबला गंवा देती है और पाकिस्तान न्यूजीलैंड को शिकस्त देने में कामयाब हो जाती है तो वो सेमीफाइनल जगह बना लेगी। क्योंकि इससे पाक टीम का नेट रन रेट भारत से भी ज्यादा अच्छा हो जाएगा और वो टॉप-2 में चले जाएगी। 

यह भी पढ़ें: न्यूज़ीलैंड का काल बनने के लिए तैयार है Team India का ये छुपा रूस्तम, निकालेगा 7 महीने से क्रिकेट नहीं खेलने की कसर

यह भी पढ़ें: ईद का चांद हो गया है खूंखार खिलाड़ी, Team India में खेलते हुए देखने को तरस गए हैं फैंस, सेलेक्टर्स मौका देने को नहीं तैयार

IND vs SL Pakistan Women Cricket Team T20 World Cup 2024 IND vs SL 2024