न्यूज़ीलैंड का काल बनने के लिए तैयार है Team India का ये छुपा रूस्तम, निकालेगा 7 महीने से क्रिकेट नहीं खेलने की कसर

Published - 09 Oct 2024, 02:19 PM

Team India

बांग्लादेश के साथ हुई टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद अब टीम इंडिया (Team India) का अगला टार्गेट न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज होगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत 16 अक्टूबर से बैंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी।

टीम इंडिया (Team India) का एक खिलाड़ी इस सीरीज में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने को तैयार नजर आ रहा है। ये खिलाड़ी बीते काफी समय से टीम इंडिया (Team India) में शामिल तो है लेकिन प्लेइंग 11 में इसे खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा है। न्यूजीलैंड सीरीज में इस बल्लेबाज के बल्ले से धमाका हो सकता है।

यह भी पढ़िए- Asia Cup 2025 में खलेगी रोहित-विराट जैसे दिग्गजों की कमी, इन 15 नए खिलाड़ियों के साथ खेलेगी टीम इंडिया, सूर्या होंगे कप्तान

Team India की प्लेइंग 11 में जगह बनाएंगे सरफराज खान

Team India

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में प्लेइंग 11 में सरफराज खान को जगह मिल सकती है। उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए टीम मैनेजमेंट उनको टीम में शामिल कर सकता है। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में उनको मौका नहीं मिल पाया था। उनकी जगह के एल राहुल को टीम (Team India) में शामिल किया गया था। लेकिन राहुल का प्रदर्शन कुछ खास नजर नहीं आया है जिसके चलते अंदेशा लगाया जा रहा है कि एक बार फिर से टीम इंडिया (Team India) मिडिल ऑर्डर में सरफराज खान की वापसी हो सकती है।

ईरानी कप में जड़ा था दोहरा शतक

Team India

हाल ही में हुए घरेलू टूर्नामेंट ईरानी कप में सरफारज खान ने मुंबई की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए शानदार दोहरा शतक जड़ा था। उनकी इस बेहतरीन पारी के दम पर मुंबई ने ईरानी कप अपने नाम किया था। सरफराज खान अभी बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। लंबे इंतजार के बाद उनको 15 सदस्य वाली टीम में शामिल तो किया जा रहा है लेकिन प्लेइंग 11 में जगह नहीं बन पा रही है। लेकिन उनके मौजूदा फॉर्म को देखते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया (Team India) में उनको मौका मिल सकता है।

7 महीने से नहीं बनी Team India की प्लेइंग 11 में जगह

Team India

अगर सरफारज खान को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में प्लेइंग 11 में जगह मिलती है तो उनको 7 महीने के बाद टीम इंडिया (Team India) में वापसी होगी। इससे पहले आखिरी बार उन्होंने मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में मैच खेला था। अब तक सरफराज खान ने ने टीम इंडिया के लिए 3 मैच खेले हैं। 3 मैचों की 5 पारियों में उन्होंने 50 के शानदार औसत से 200 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक भी जड़े हैं।

यह भी पढ़िए- ईद का चांद हो गया है खूंखार खिलाड़ी, Team India में खेलते हुए देखने को तरस गए हैं फैंस, सेलेक्टर्स मौका देने को नहीं तैयार

Tagged:

IND vs NZ team india Sarfaraz Khan