विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का धूम धड़ाका जारी है. मेगा इवेंट में सभी टीमें खिताबी चैंपियन बनने के लिए एक दूसरे के साथ मैच खेल रही है. टूर्नामेंट में पाकिस्तान भी अब तक 3 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें टीम को 2 मैच में जीत और एक मैच में भारत के खिलाफ हार का स्वाद चखना पड़ा.
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में मैच खेला गया था, जिसके बाद पीसीबी ने आईसीसी से शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि अब आईसीसी ने पीसीबी की अपील को खारिज कर दिया है. क्या है पूरा मामला आईए जानते हैं.
पीसीबी ने दर्ज कराई थी शिकायत
दरअसल विश्व कप 2023 (World Cup 2023)का मैच नंबर 12 भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था. मैच के बाद क्रिकेट प्रशंसक पाकिस्तानी खिलाड़ियों को देखकर धार्मिक नारेबाज़ी करते हुए नज़र आए थे, जिसके बाद पीसीबी ने आईसीसी को शिकायत दर्ज कराई थी, हालांकि अब आईसीसी ने पीसीबी की अपील को नाकार दिया है. पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार पीसीबी की शिकायत पर कोई कर्यवाही की संभावना नहीं है. जिसमें आईसीसी ने पीसीबी से कहा कि “अचार संहिता व्यकितयों का कवर करती है, समूहों को नहीं”. आईसीसी की ये बात पीसीबी को बुरी लग सकती है.
Update: ICC is unlikely to take any action on PCB's complaint on crowd behaviour in Ahmedabad, as per Press Trust of India. The code of conduct covers individuals, not for groups 👀
— Farid Khan (@_FaridKhan) October 18, 2023
What is this? That means one individual cannot hoot or chant, but five people together can. What… pic.twitter.com/br3bYmnXfI
मिकी आर्थर ने भी कही थी बड़ी बातें
भारत पाकिस्तान मैच के बाद पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर मिकी ऑर्थर ने भी अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बीसीसीआई पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि मुझे ऐसा नहीं लग रहा था कि ये कोई आईसीसी टूर्नामेंट है. ये मैच बीसीसीआई का टूर्नामेंट लग रहा था. उन्होंने आगे बात करते हुए कहा कि इस मैच के दौरान केवल भारतीय गाने ही स्टेडियम में सुनाई दे रहे थे. पाकिस्तान के पक्ष में एक भी गाना नहीं बजा था.
World Cup 2023: भारत-पाक मैच पर एक झलक
बहरहाल इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया था. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान ने 191 रन बनाए थे, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 7 विकेट रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया था. इस मैच में पाक की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान बाबर आज़म ने बनाए थे. उन्होंने 50 रनों की पारी खेली थी. वहीं भारत की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 86 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश मैच से पहले आई बुरी खबर, श्रेयस अय्यर वर्ल्ड कप से बाहर, ये दिग्गज खिलाड़ी करेगा रिप्लेस