भारत के मशहूर क्रिकेट अंपायर नितिन मेनन इन दिनों अपने एक बयान को लेकर चर्चा में चल रहे हैं. उन्होंने भारतीय टीम पर एक बहुत बड़ा सवाल खड़ा किया है जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. गौरतलब है कि नितिन मेनन (Nitin Menon) क्रिकेट जगत के जाने माने अंपायर है. वे अंतराष्ट्रिय मैचों के अलावा आईपीएल 2023 में भी अंपायरिंग करते हुए नज़र आते हैं. वहीं हाल ही में उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए भारतीय टीम पर निशाना साधा है. उन्होंने टीम इंडिया पर चौकाने वाले खुलासे किए हैं.
भारतीय खिलाड़ी बनाते हैं दबाव- Nitin Menon
गौरतलब है कि नितिन मेनन का मानना है कि टीम इंडिया जब भारत में खेल रही होती है तो टीम के कुछ बड़े खिलाड़ी दबाव बनाने की कोशिश करते हैं. उन्होंने अपनी बात-चीत में टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ियों को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा
"जब टीम इंडिया भारत में खेलती है तो काफी हाइप रहती है. टीम इंडिया के कई बड़े सितारे मैच में अंपायर के उपर दवाब बनाने की कोशिश करते हैं. वे 50-50 फैसले अपने पक्ष में कराने की कोशिश करते हैं. हालांकि हम दबाव में अपने नियंत्रण नहीं खोते और उनकी मांग पर ध्यान केंद्रित नहीं करते हैं".
खिलाड़ियों की तरह करनी पड़ती है तैयारी- Nitin Menon
हालांकि अंपायरों की पर्सनल लाइफ पर पर भी नितिन मेनन ने चर्चा की इस दौरान उन्होंने कहा
"अंपायर को भी खिलाड़ियों की तरह शारिरिक और मानसिक रूप से तैयारी करनी पड़ती है. मैं 24 घंटे में 75 मिनट अपने समय जिम में बिताता हूं. क्योंकि अंपायरों को भी मैदान पर 7 घंटे खड़े रहना होता है. हालांकि मानसिक ताकत के लिए कुछ नहीं करना होता आप जितने ज्यादा मैच खेलते हैं उतना ही दबाव होता है और आप दबाव का सामना करने के लिए तैयार होते हैं".
एशेज़ में भी करेंगे अंपायरिंग
गौरतलब है कि नितिन मेमन इंग्लैंड में चल रही एशेज़ सीरीज़ के आखिरी तीन टेस्ट मैच में भी अंपायरिंग करेंगे. जानकारी के लिए बता दें कि नितिन मेमन ने जून 2020 से 15 टेस्ट मैच, 24 वनडे मैच, और 20 टी-20 मैच में अंपायरिंग कर चुके हैं. बहरहाल भारतीय टीम को लेकर उनका बयान सुर्खियों में है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की कंगाली देख इस खिलाड़ी ने छोड़ा देश, अब एशेज में ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेल कमा रहा करोड़ों