ICC U19 WC 2022: मेडिकल स्टाफ ने अजीबो-गरीब तरीके से मारी मैदान पर एंट्री, VIDEO देखकर नहीं रुकेगी आपकी भी हंसी

author-image
Rahil Sayed
New Update
ICC U19 WC 2022

वेस्ट इंडीज़ में चल रहा आईसीसी अंडर 19 वर्ल्डकप 2022 (ICC U19 WC 2022) अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. टूर्नामेंट को अपने दोनों फाइनलिस्ट मिल गए हैं. इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में अफ़ग़ानिस्तान को हराकर जगह बनाई है जबकि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में मात देकर ये मुकाम हासिल किया है. भारत और इंग्लैंड के बीच शनिवार को आईसीसी अंडर-19 वर्ल्डकप (ICC U19 WC 2022) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इसके अलावा वर्ल्डकप में कुछ अजीबोगरीब चीज़ भी देखने को मिली है जिसे देख कर आप हैरान हो जाएंगे. इसका संबंध किसी टीम के खिलाड़ से नहीं बल्कि मेडिकल स्टाफ से है.

मेडिकल स्टाफ ने मैच के बीच में की अजीबो-गरीब हरकत

https://www.instagram.com/p/CZi3cl3F4mh/

दरअसल, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. जिसमें मेडिकल स्टाफ के 2 लोग एडवर्टिजमेंट बोर्ड टापकर मैदान में जाने की कोशिश कर रहे हैं. उसमें से एक ने टापने की कोशिश की लेकिन वे एडवर्टिजमेंट बोर्ड पर थोड़ा फंस गया, लेकिन उसने थोड़ा एफर्ट लगाया जिसके चलते वे एडवर्टीजमेंट बोर्ड टापने में कामियाब हो गया.

इस पूरे इंसिडेंट पर मशहूर कमेंटेटर एलन विल्किन्स कॉमेंटरी करते हुए नज़र आ रहे थे. उन्होंने कहा, "ओह, मैं ऐसा करने की सलाह नहीं दूंगा. ओह सर, हे भगवान! यह सब खत्म हो गया है." इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि, "मुझे लगता है कि हम रिजर्व मेडिक्स को बेहतर तरीके से मैदान से बाहर निकाल लेना चाहिए. उन्हें कुछ इलाज की आवश्यकता हो सकती है. अच्छा किया, सर। बिल्कुल शीर्ष प्रयास है." आईसीसी ने खुद इस पूरे इंसिडेंट की वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा फाइनल

India U19 Team- ICC U19 WC 2022

वेस्टइंडीज़ में शनिवार को आईसीसी अंडर 19 वर्ल्डकप 2022 (ICC U19 WC 2022) का फाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच एंटीगुआ के सर विविन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें बहुत ज़बरदस्त फॉर्म में चल रही हैं. एक बहुत ही शानदार कॉन्टेस्ट हमे शनिवार को देखने को मिलेगा.

इससे पहले भारतीय टीम ये टूर्नामेंट 4 बार जीत चुकी है और इसी के साथ भारत अंडर 19 वर्ल्डकप में सबसे सफलतम टीम हैं. वहीं इंग्लैंड ने ये टूर्नामेंट केवल एक बार 1998 में जीता है. ऐसे में भारतीय टीम को इस साल वर्ल्ड कप (ICC U19 WC 2022) में फेवरेट्स माना जा रहा है. भारतीय टीम के कप्तान यश ढुल बहुत ही गज़ब के फॉर्म में चल रहे हैं. इसमें कोई दोहराय नहीं कि उनकी नज़रें पांचवी बार वर्ल्डकप जीतकर इतिहास बनाने पर होगी. वहीं 24 साल बाद इस ख़िताब के इतनी नज़दीक आकर इंग्लैंड अपनी मेहनत जाया नहीं करना चाहेगी.

icc social media ICC Under 19 World Cup 2022 International cricket council