Raj Bawa
Courtesy: Google image

वेस्टइंडीज़ में इस समय आईसीसी अंडर 19 विश्वकप (ICC U19 Worldcup 2022) खेला जा रहा है. भारत का आगाज़ टूर्नामेंट में कमाल का रहा दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद टीम इंडिया ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. टीम इंडिया ने विश्वकप (ICC U19 World Cup 2022) में खेले गए अपने तीनों मैचों में विपक्षी टीम को पछाड़ा है. टूर्नामेंट का पहला मैच भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया, दूसरे मैच में आयरलैंड को करारी शिखस्त दी और अब शनिवार को युगांडा पर 326 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल की है. हालांकि युगांडा के खिलाफ टीम इंडिया के खिलाड़ी राज बावा ने आतिशी पारी खेलकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम के आगे दर्ज कर लिया.

राज बावा ने तोड़ा धवन का रिकॉर्ड

Raj Bawa

आपको बता दें कि, राज बावा ने अंडर 19 वर्ल्डकप (ICC U19 World Cup 2022) में युगांडा के खिलाफ 108 गेंदों में नाबाद 162 रन बनाए हैं, जिसमे 14 चौके और 8 छक्के भी शामिल हैं. ऐसे में ये पारी अंडर-19 विश्वकप के इतिहास में किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है.

इससे पहले ये रिकॉर्ड दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन के नाम था, जिन्होंने 2004 के अंडर 19 वर्ल्डकप (ICC U19 World Cup) में स्कॉटलैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 155 रन बनाए थे. ग़ौरतलब है कि अंडर 19 वर्ल्डकप (ICC U19 World Cup) में आज तक सबसे ज़्यादा इंडिविजुअल स्कोर बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंकाई खिलाड़ी हसीता बोयागोडा के नाम है. उन्होंने पिछले आईसीसी अंडर 19 वर्ल्डकप में केन्या के खिलाफ 191 रन बनाए थे और टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेली थी.

सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ा

Raj Bawa

राज बावा ने कल युगांडा के खलाफ कमाल की बल्लेबाज़ी की है और एक नहीं बल्कि 2 रिकॉर्ड तोड़े हैं. राज बावा ने अपनी पारी में कुल 8 छक्के लगाए. जो अंडर 19 विश्वकप (ICC U19 World Cup) के लिहाज़ से किसी भी भारतीय द्वारा सबसे ज़्यादा हैं. इसी के साथ राज ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

वहीं इससे पहले ये रिकॉर्ड उन्मुक्त चंद के नाम था. उन्मुक्त चंद ने साल 2012 में ऑस्ट्रेलया के खिलाफ वर्ल्डकप (ICC U19 World Cup) में अपनी पारी में कुल 6 छक्के लगाए थे. वहीं अगर बात करें, कल के मुकाबले की तो युगांडा ने कल के मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया. जोकि काफी गलत साबित हुआ.

भारतीय बल्लेबाज़ों ने पहली पारी में ताबरतोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए, स्कोरबोर्ड पर 5 विकेट के नुकसान पर 405 रन जड़ दिए. जिसमें राज बावा और अंगकृष रघुवंशी द्वारा शतकीय पारी भी खेली गई है. बहरहाल दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने आई युगांडा की टीम को भारत ने महज़ 79 रन पर ऑलआउट कर दिया और 326 रन के विशाल अंतर से टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला भी जीत लिया.

लंदन ओलंपिक में दादा ने जीता गोल्ड, राज अंगद ने अंडर-19 में लगाया धमाकेदार शतक

Raj Angad Bawa

भारत ने युगांडा के खिलाफ 326 रन की विशाल जीत अपने नाम की. इस जीत के हीरो रहे राज अंगद बावा (Raj Angad Bawa). राज ने इस मुकाबले में 108 गेंद में 162 रन की नाबाद  शानदार पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 14 चौके और 8 छक्के लगाए.  19 साल के युवा खिलाड़ी ने अंडर 19 वर्ल्ड कप भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए.

अंडर 19 वर्ल्ड कप में ये कारनामा बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने शिखर धवन किया था. अंगद बावा ने इस   रिकॉर्ड का पीछा करते हुए इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. राज अंगद बावा (Raj Angad Bawa) ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनके दादा तरलोचन सिंह बावा  ने 1948 में लंदन ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्य थे. 19 साल के राज ने अपने दादा के साथ बिताए पलों को याद किया.

“मेरे पास अपने दादाजी की बहुत यादें नहीं हैं. क्योंकि जब उनकी मौत हुई थी, तब मैं काफी छोटा था. लेकिन मैंने अपनी दादी और अपने पिता से उनकी कहानियां सुनी हैं, जो हमेशा मेरे साथ रहेंगी.” राज अंगद भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह को अपना आदर्श मानते हैं.  युवराज की तरह ही राज का जर्सी नंबर भी 12 है.