ICC ने थाईलैंड महिला क्रिकेट टीम के साथ की नाइंसाफी, छीन लिया वर्ल्ड कप का टिकट, भड़के फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स

author-image
Shilpi Sharma
New Update
ICC did injustice to Thailand women's cricket team

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 2022 महिला वनडे विश्व कप के लिए जिम्बाब्वे में खेले जा रहे क्वालीफायर मुकाबले को रद्द कर दिया है. जिसके बाद रैंकिंग के आधार पर पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश ने क्वालीफाई कर लिया है. लेकिन, ICC के इस फैसले की सोशल मीडिया पर काफी निंदा भी हो रही है. क्या है इससे जुड़ी पूरी खबर जानिए हमारी रिपोर्ट के जरिए...

थाईलैंड क्रिकेट टीम के साथ हुई नाइंसाफी

Thailand Women Cricket Team-ICC ODI WC

दरअसल अफ्रीकी क्षेत्र में कोविड-19 के नए वैरियंट के बारे में जानकारी मिलने के बाद इस तरह का निर्णय किया गया है. दक्षिण अफ्रीका में नए वैरियंट के बारे में पता चलने के बाद दुनिया भर में डर का माहौल है. इसके कारण कई अफ्रीकी देशों की यात्रा पर बैन भी लगा दिया गया है. यह फैसला 9 टीमों के शुरुआती लीग चरण के टूर्नामेंट के दौरान लिया गया है.

इस फैसले से न्यूजीलैंड में होने विश्व कप 2022 के लिए अंतिम तीन क्वालीफायर के साथ आईसीसी महिला चैम्पियनशिप (ICC Women's Championship) के अगले चक्र के लिए दो और टीमों का फैसला होना था. इस बारे में आईसीसी का कहना है कि टूर्नामेंट को रोकने का फैसला उसकी इस चिंता के आधार पर लिया गया है कि ओमीक्रॉन वैरियंट का केस बढ़ने के बाद इसमें हिस्सा लेने वाली टीमें वापस कैसे लौटेंगी.

वर्ल्ड कप का टिकट लेने के करीब पहुंचने के बाद भी थाईलैंड को नहीं मिला मौका

Thailand Women Cricket Team

लेकिन, आईसीसी (ICC) के रैंकिंग के आधार पर वर्ल्ड कप की टीमों को लेकर लिए गए फैसले को सही नहीं ठहराया जा सकता है. इस निर्णय ने थाईलैंड टीम के साथ सरासर अन्याय किया है. जिस वक्त इस टूर्नामेंट रोका गया उस समय तक थाईलैंड (Thailand Women Cricket Team) की टीम चार में से तीन मैच जीत चुकी थी और अंक तालिका में सबसे ऊपर पायदान पर थी. इस टीम ने बांग्लादेश टीमों को शिकस्त दी थी. लेकिन, इसके बाद उसे वर्ल्ड कप का टिकट नहीं दिया गया. क्वालिफायर रोके जाने तक थाईलैंड अंक तालिका में सबसे ऊपर स्थान पर थी और उसके क्वालिफाई करने की पूरी संभावना थी.

लेकिन, रैंकिंग के मुताबिक चयन के कारण उसने ये मौका भी गंवा दिया था. क्योंकि थाईलैंड टीम के वनडे का दर्जा नहीं है. इसके फैसले के बाद कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने आईसीसी को जमकर लताड़ा है. उन्होंने रैंकिंग के जरिए किए गए फैसले पर कई सारे सवाल भी खड़े किए हैं. क्रिकेट पंडितों का मानना है कि थाईलैंड से वर्ल्ड कप खेलने का मौका छीन लिया गया. ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इस व्यवहार से महिला क्रिकेट को किस तरह से बढ़ावा मिलेगा.

थाईलैंड को लेकर आईसीसी के लिए गए फैसले पर भड़के क्रिकेट एक्सपर्ट्स

https://twitter.com/NatthakanJeans/status/1464629075205672977?s=20

icc