बिना खेले ही जडेजा की बादशाहत बरकरार, तो शतक ठोकने के साथ पुजारा ने भी ICC Test Rankings में लगाई लंबी छलांग, रोहित को भी हुआ फायदा

Published - 21 Dec 2022, 11:16 AM

बिना खेले ही जडेजा की बादशाहत बरकरार, तो शतक ठोकने के साथ पुजारा ने ICC Test Rankings में लगाई लंबी...

ICC Test Rankings: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी ICC ने टेस्ट प्लेयर्स की ताजा रैकिंग जारी कर दी गई है. इग्लैंड से बुरी तरह से टेस्ट सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान के कप्तान को बाबर आजम को फायदा हुआ है. जबकि ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन अभी तक नंबर 1 की कुर्सी पर विराजमान हैं. वहीं भारतीय टीम की बात करें विराट कोहली नहीं बल्कि ये 2 खिलाड़ी टॉप-10 में जगह बनाने में सफल रहें. इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में शतकीय पारी खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा ने भी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है.

ICC Test Rankings में बाबर आजम को हुआ फायदा

Babar Azam
Babar Azam

ICC Test Rankings में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन 936 अंकों के साथ पहले पायदान पर बरकरार है. जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को एक अंक का फायदा हुआ है. उन्होंने स्टिव स्मिथ को पछाते हुए 875 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है. जबकि स्मिथ तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं.

वहीं अगर भारतीय टीम के बल्लेबाजों की बात करें तो टॉप-10 में बल्लेबाज जगह बनाने में सफल रहे हैं. टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ऋषभ पतं आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग 794 अंकों के साथ छठें स्थान पर है. वहीं चोट की वजह से बाहर चल रहे रोहित शर्मा को एक अंक का फायदा हुआ वह 739 अंकों के साथ 9वें नंबर पर आ गए है. वहीं उसमान ख्वाजा 2 अंकों के नुकसान के साथ 10वें पायदान पर पहुंच गए हैं.

विराट कोहली और पुजारा को भी हुआ फायदा

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) बांग्लादेश दौरे पर पहले टेस्ट में भले ही रन नहीं बना पाए हो लेकिन उन्हें टेस्ट रैंकिंग में अंक का फायदा हुआ है. कोहली 702 अंकों के साथ 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं. जबकि टीम इंडिया की रीढ कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा को भी बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाने का फायदा हुआ है. पुजारा 664 अंकों के साख 16वें स्थान पर मौजूद है.

नबंर-1 ऑलराउंडर गेंदबाज बने जड्डू

आईसीसी की तरफ से जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में भारतीय टीम के घातक ऑलरांडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 376 अंकों के साथ नंबर-1 की पोजिशन पर बने हुए हैं. जबकि नबंर-2 पर अश्विन ने कब्जा किया हुआ है और नंबर 3 पर शाकिब अल हसन हैं और उनके 329 अंक हैं. उन्होंने 1 स्थान की उड़ान भरी है.

वहीं तेज गेंदबाजी की बात करें तो पहले पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस हैं जिनके 880 अंक हैं. वहीं कागिसो रबाडा को 4 स्थान का फायदा हुआ है, वो 824 अंक के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं. वहीं, नंबर-4 पर 820 अंकों के साथ जसप्रीत बुमराह बने हुए हैं.

यह भी पढ़े: चोटिल हुए कप्तान KL Rahul बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से होंगे बाहर? खुद कोच ने दी बड़ी अपडेट

Tagged:

Virat Kohli ravindra jadeja icc pujara ICC Test Rankings
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर