आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दोबारा स्टीव स्मिथ बने नंबर-1, कोहली फायदे में तो केन को हुआ नुकसान

author-image
Shilpi Sharma
New Update
ICC-steve smith

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) से पहले ही आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में टीम की अंकतालिका के साथ ही बल्लेबाजों के भी रैंकिंग का समीकरण बदल गया है. हाल ही में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ ही इंग्लिश टीम को बड़ा नुकसान हुआ है. तो वहीं जीत के बाद भी न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को काफी नुकसान झेलना पड़ा है.

बल्लेबाजों की अपडेट हुई टेस्ट रैंकिंग, स्मिथ बने नंबर-1

ICC

दरअसल टेस्ट फॉर्मेट में नंबर 1 की रैंकिंग पर बरकरार रहने वाले केन विलियमसन (Kane Williamson) को बड़ा नुकसान हुआ है. क्योंकि अब वो दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज नहीं रहे हैं. ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) अपडेट के मुताबिक कीवी टीम के मेजबान एक अंक के नुकसान के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. जबकि उनकी जगह अब नंबर 1 बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (steve smith) ने ले ली है.

अपडेट रैंकिंग के मुताबिक स्टीव स्मिथ 891 अंकों के साथ पहले स्थान पर कब्जा जमाने में कामयाब रहे हैं. तो वहीं इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद विलियमसन का रेटिंग प्वाइंट्स 886 हो गया है. जिसे लेकर अब वो दूसरे स्थान पर पहुंचे हैं. आईसीसी (ICC) टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर कब्जा जमाने वाले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को सफलता हासिल हुई है.

विराट कोहली को एक अंक का हुआ फायदा

publive-image

आईसीसी (ICC) टेस्ट रैंकिंग लिस्ट में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को भी एक अंक का फायदा हुआ है. जिसके बाद अब वो चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट की बात करें कीवी टीम के खिलाफ कुछ खास ना कर पाने की वजह से उन्हें रैंकिंग में भी नुकसान झेलना पड़ा है. ऐसे में अब वो 5वें स्थान पर सीधा पहुंच गए हैं. भारत के 2 बल्लेबाज ऋषभ पंत, रोहित शर्मा छठे, 7वें स्थान पर जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. हेनरी निकोल्स 8वीं पोजिशन पर, डेविड वॉर्नर 9वें और बाबर आजम 10वें स्थान पर बरकरार हैं.

रैंकिग में पहला स्थान हासिल करने में कैसे कामयाब रहे स्टीव स्मिथ

publive-image

अब आप सोच रहे होंगे कि, बिना टेस्ट मैच खेले ही स्टीव स्मिथ को आईसीसी (ICC) रैंकिंग में इतना बड़ा फायदा कैसे हुआ है. तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, केन विलियमसन दूसरे टेस्ट मैच में हुई इंजरी के कारण उन्हें इसका फायदा हुआ है. क्योंकि चोटिल होने की वजह से वो दूसरे मैच में इंग्लिश टीम टीम के खिलाफ नहीं खेल सके थे. जबकि पहले मैच में उनका बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकता था. इसलिए वो नंबर की पोजिशन पर पहुंच गए है.

स्टीव स्मिथ विराट कोहली केन विलियमसन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021