IND vs NZ टेस्ट सीरीज के बाद ICC ने जारी की टेस्ट रैंकिग, R Ashwin ने मारी लंबी छलांग, ऐसी है बल्लेबाजों की पोजिशन

Published - 08 Dec 2021, 09:03 AM

ICC Test Ranking-R Ashwin

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खत्म हुई दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद आईसीसी (ICC Test Ranking List) ने बल्लेबाजों, गेंदबाजों और ऑलराउंडर्स की ताजा टेस्ट रैंकिंग की लिस्ट जारी कर दी है. हाल ही में जारी की इस सूची में भारतीय ऑलराउंडर और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर आर अश्विन को जबरदस्त फायदा हुआ है. वहीं बल्लेबाजों रैंकिंग में टीम इंडिया के बल्लेबाजों के पायदान में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिला है. कैसी आईसीसी (ICC) की ओर से जारी की गई रैंकिंग लिस्ट, डालते हैं इस पर एक नजर....

अश्विन को हुआ बड़ा फायदा, जडेजा को हुआ नुकसान

ICC Test Ranking-R Ashwin-Jadeja

गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो रवींद्र जडेजा को नुकसान झेलना पड़ा है. वहीं रविचंद्रन अश्विन को जबरदस्त फायदा हुआ है. ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में अश्विन ने एक अंक के फायदे के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं. वहीं 2 अंक के नुकसान के साथ जडेजा 4 पायदान पर पहुंच गए हैं. जडेजा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले से इंजरी के चलते बाहर हो गए थे.

इसके साथ ही आईसीसी (ICC) की ओर से जारी की गई बल्लेबाजों की रैंकिंग की बात करें तो रोहित शर्मा 5वें और कप्तान विराट कोहली छठे पायदान पर बरकरार हैं. वहीं पहले स्थान पर अभी भी सबसे ज्यादा 903 रेटिंग अंक के साथ इंग्लैंड के कप्तान जो रूट बने हुए हैं. स्टीव स्मिथ दूसरे स्थान पर और केन विलियमसन तीसरे पायदान पर बरकरार हैं.

गेंदबाजों की लिस्ट में इन खिलाड़ियों ने मारी बाजी

ICC Bowling Test Ranking

टॉप-10 बल्लेबाजों में रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा एक भी भारतीय बल्लेबाज शामिल नहीं है. चौथे नंबर पर मार्नस लाबुशेन बने हुए हैं. बल्लेबाजों की लिस्ट में कुछ ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है. इसके साथ ही गेंदबाजों की बात करें तो टीम इंडिया की ओर से टॉप-10 में आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह लिस्ट में बने हुए हैं. अश्विन दूसरे पायदान पर हैं जबकि जसप्रीत बुमराह 10वें स्थान पर हैं.

ICC Test Ranking
PIC- ICC

आईसीसी (ICC) की इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज औ कप्तान पैट कमिंस अभी भी पहले नंबर पर टेस्ट बॉलर बने हुए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को भी एक अंक का फायदा हुआ है और वह तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. वहीं न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउदी को एक अंक का नुकसान झेलना पड़ा है. अब वो नंबर-4 पोजिशन पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा आप बाकी खिलाड़ियों की रैंकिग इस लिस्ट में देख सकते हैं.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

Tagged:

ravindra jadeja pat cummins r ashwin icc