टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में इतिहास रचने मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया, पहली बार होगा ऐसा कारनामा

author-image
Sonam Gupta
New Update
MATCH PREVIEW: कल से खेले जाने वाले ऐतिहासिक मैच से जुड़ी सभी जानकारी यहां देखें, पिच-मौसम व संभावित प्लेइंग इलेवन

भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (Test Championship) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच इंग्लैंड के साउथम्पटन बाउल ओवर में मैदान पर उतरते खेला जाएगा, जिसके लिए मैदान पर उतरते ही टीम इंडिया इतिहास रचने वाली है। वह पहली बार तटस्थ स्थल पर मैच खेलने मैदान पर उतरेगी।

Test Championship फाइनल पर इतिहास रचेगा भारत

test championship

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (Test Championship) का फाइनल मैच खेला जाएगा। भारत अगले महीने जब न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल खेलने के लिए रोज बाउल में उतरेगा तो यह उसके लगभग 89 वर्ष के टेस्ट इतिहास में पहला अवसर होगा जबकि वह तटस्थ स्थल पर टेस्ट मैच खेलेगा।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से टेस्ट दर्जा हासिल करने वाले 12 देशों में से केवल दो देश ही ऐसे हैं जिन्होंने अब तक तटस्थ स्थल पर टेस्ट मैच नहीं खेला है। इनमें भारत और बांग्लादेश शामिल है।

पहले भी मिला था टीम इंडिया को मौका

अब तक भारत ने तटस्थ स्थल पर मैच नहीं खेला है, लेकिन इसका मतलब नहीं है कि उसे ऐसा करने का मौका नहीं मिला है। दरअसल, बात 1999 की है, जब भारत के पास इससे पहले तटस्थ स्थल पर टेस्ट मैच खेलने का मौका था लेकिन तब भारतीय टीम एशियाई टेस्ट चैंपियनशिप (Test Championship) के फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी जो कि ढाका में खेला गया था।

पाकिस्तान और श्रीलंका उस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे थे और तब उन्होंने पहली बार तटस्थ स्थल पर टेस्ट मैच खेला था। पहला टेस्ट मैच आज से 109 साल पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 27-28 मई 1912 को मैनचेस्टर में खेला गया था।

ये सभी देश खेल चुके हैं तटस्थ स्थल पर मैच

test championship

तो आइए आपको बताते हैं कि अब तक किस देश ने कितने मैच तटस्थ स्थल पर खेले हैं। इस लिस्ट में नंबर-1 पर ऑस्ट्रेलिया है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 12-12 मैच तटस्थ स्थलों पर खेले हैं। उसके बाद श्रीलंका (नौ), दक्षिण अफ्रीका (सात) तथा न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड (तीनों छह - छह) का नंबर आता है।

अफगानिस्तान ने भी अपने चार मैच तटस्थ स्थलों (भारत और यूएई) में खेले हैं. जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपने दोनों मैच अबुधाबी में खेले थे। आयरलैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपना एक मैच देहरादून में खेला है।

टीम इंडिया भारत बनाम इंग्लैंड न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप कोरोना वायरस