आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में 3 खिलाड़ी जीत सकते हैं 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का अवॉर्ड

author-image
Sonam Gupta
New Update
ब्रैड हॉग ने चुनी वर्ल्ड टेस्ट इलेवन टीम, विराट को नहीं बल्कि इन 4 भारतीयों को किया शामिल

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (Test Championship) के फाइनल को लेकर सभी काफी उत्साहित हैं। फाइनल मैच भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच साउथैम्पटन के मैदान पर 18-22 जून को खेला जाएगा।

लीग मैचों में सभी टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके चलते आईसीसी द्वारा शुरु किया गया ये नया टूर्नामेंट सभी को काफी पसंद आया। इस दौरान कुछ खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से हैरान कर दिया। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो Test Championship में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीत सकते हैं।

Test Championship में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीत सकते हैं 3 खिलाड़ी

मार्नस लाबुशेन

Test Championship

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (Test Championship) में सर्वाधिक रन बनाने का कारनामा किया है। भले ही वह ऑस्ट्रेलियाई टीम को फाइनल तक ना पहुंचा सके हो, मगर अंक तालिका में बेहतर स्थिति में पहुंचाने के लिए लाबुशेन को श्रेय जाता है।

Test Championship के अंतर्गत लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 11 मैचों का प्रतिनिधित्व किया। इसमें उन्होंने 72.82 के बेहद शानदार औसत से 1675 रन बनाए हैं, जिनमें 5 शतक और 9 अर्धशतक भी शामिल है। इन आंकड़ों को देखकर ये कहा जा सकता है कि ये बल्लेबाज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट में प्रबल दावेदारी पेश कर रहा है।

केन विलियमसन

Test Championship

Test Championship के फाइनल तक न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को पहुंचाने में केन विलियमसन का बड़ा योगदान रहा है। एक बार फिर यदि फाइनल मैच में किवी टीम को जीत दर्ज करनी है, तो विलियमसन के बल्ले को खुलकर बोलना होगा।

किवी कप्तान ने 9 लीग मैचों में शानदार बल्लेबाजी की। जहां, उन्होंने 58.35 की औसत से अब तक कुल 817 रन बनाए हैं। इसमें 3 शतक व 1 अर्धशतक शामिल रहा। अब यदि विलियमसन फाइनल मैच में बड़ी पारियां खेलते हैं, तो वह यकीनन टेस्ट चैंपियनशिप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने के प्रबल दावेदार होंगे।

रविचंद्रन अश्विन

Test Championship

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (Test Championship) में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट खिताब के सबसे मजबूत दावेदार हैं। अश्विन ने इस दौरान ना केवल गेंद के साथ शानदार गेंदबाजी की है, बल्कि वह एक शतक सहित अच्छी बल्लेबाजी करते भी नजर आए हैं।

अश्विन ने 13 मैचों में 20.88 की औसत से कुल 67 विकेट हासिल किए हैं। यदि अश्विन फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 4 विकेट हासिल चटकाते हैं, तो वह 71 विकेट के साथ Test Championship में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। साथ ही अश्विन ने बल्ले से भी 21.07 की औसत से एक शतक सहित 295 रन बनाए हैं।

केन विलियमसन रविचंद्रन अश्विन आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप