T20 World Cup 2021 का समापन हो चुका है. रविवार, यानी 14 नवंबर को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए खिताबी मुकाबले को जीतने में कंगारू टीम कामयाब रही. इस साल इस टूर्नामेंट का सफर बेहद रोमांचक रहा. कई दावेदार टीम सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रहीं. लेकिन, फाइनल से पहले ही उनका पत्ता कट गया को वहीं टीम इंडिया जैसी सर्वश्रेष्ठ टीमे सेमीफाइनल के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर सकी और ग्रुप लीग मैच खेलकर बाहर हो गई.
साल 2022 में भी टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. ऐसे में जाहिर तौर पर सभी टीमें अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगी और पिछली गलतियों से बचना चाहेंगी. आज की हम अपनी इस खास रिपोर्ट में ऐसे 5 कप्तानों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो साल 2022 में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में कप्तानी करते हुए शायद ना दिखाई दें.
विराट कोहली
इस लिस्ट में हम सबसे पहले बात करते हैं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की जिनके पास इस साल इस खिताब को हासिल करने का मौका था. लेकिन, इस ट्रॉफी से वो एक बार फिर चूक गए. पहले पाकिस्तान के खिलाफ उनकी बनाई हुई पूरी रणनीति फेल हुई. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने जो फैसले लिए वो भी गलत साबित हुए. लगातार 2 मुकाबले में शिकस्त मिलने के बाद टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने सारी उम्मीदें खत्म हो गई थीं.
कप्तान के तौर पर विराट कोहली का ये आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था. हालांकि अगल साल होने वाले विश्व कप में खिलाड़ी के तौर पर नजर आ सकते हैं. लेकिन, मेजबान के तौर पर उन्होंने इस पद से खुद इस्तीफा दे दिया है. विराट ने हाल ही में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले ही कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. ऐसे में साल 2022 में वो इस विश्व कप में कप्तान के तौर पर नजर नहीं आएंगे.
किरोन पोलार्ड
इस लिस्ट में दूसरा बड़ा कप्तान किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) का आता है. उनकी कप्तानी में इस साल टी20 वर्ल्ड 2021 में हिस्सा लेने उतरी वेस्ट इंडीज टीम को एक भी मैच में जीत नसीब नहीं हुई. सभी 5 मुकाबले में उनकी टीम को 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा. यहां तक कि शुरूआती 2 मैचों में टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा. कप्तान के बल्ले से भी कुछ खास रन इस टूर्नामेंट में नहीं निकले.
जिस तरह की उम्मीद पोलार्ड से की जा रही थी उस पर वो खरे नहीं उतर सके और आसानी से बड़ी टीमों के खिलाफ हथियार डाल दिए. यहां तक कि उनके कुछ फैसले भी टीम की हार का सबसे बड़ा कारण रहे. अपनी कप्तानी में वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और खिताब पर कब्जा जमाना तो दूर लीग मैच में ही सिर्फ 1 जीत नसीब हुई. जिस तरह से पोलार्ड का टूर्नामेंट में प्रदर्शन रहा उसके देखते हुए कहा जा सकता है कि साल 2022 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले पोलार्ड से टीम की कप्तानी छीनी जा सकती है.
महमुदुल्लाह
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बात करते हैं बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान महमुदुल्लाह (Mahmudullah) की, जिनकी मेजबानी में इसी साल बांग्ला टीम टी20 वर्ल्ड कप में खेलने उतरी थी. लेकिन, क्वालिफायर मैचों के बाद ग्रुप मुकाबलों में टीम कुछ खास अच्छा कमाल नहीं दिखा सकी. लीग स्टेज में टीम ने कुल 5 मैच खेले. लेकिन, पाचों मैच में बांग्लादेश टीम को सिर्फ हार का सामना करना पड़ा. कुछ मुकाबलों में टीम को नजदीकी हार भी झेलनी पड़ी.
टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी और कप्तान महमुदुल्लाह के बल्ले से भी कुछ खास कप्तानी पारियां नहीं निकली और यही कारण रहा कि टीम ग्रुप स्टेज के एक भी मैच में अच्छा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी. आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी 73 रन के शर्मनाक स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी और यहीं से टीम के सफर का भी अंत हो गया था. ऐसे में टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए ये कह सकते हैं कि साल 2022 में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में महमुदुल्लाह टीम की मेजबानी करते हुए नजर नहीं आएंगे.
टेम्बा बावुमा
चौथे नंबर पर बात करते हैं 31 साल के हो चुके साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) की, जिनकी कप्तानी में टीम इस साल भले ही टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी. लेकिन, लगभग अच्छा प्रदर्शन रहा. हालांकि मैच के दौरान उनकी ओर से लिए गए कुछ फैसले टीम के लिए सही साबित नहीं हुए. लेकिन, 5 मैच में 4 मुकाबले जीतकर टीम सेमीफाइनल के करीब पहुंच गई थी.
हालांकि खराब रनरेट होने की वजह से फाइनल में जगह ऑस्ट्रेलिया ने बनाई और साउथ अफ्रीका का सफर खत्म हो गया था. कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में बावुमा भी संन्यास लेने की बात कह चुके हैं. इसलिए ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि 2022 में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में साउथ अफ्रीका टीम नए कप्तान के साथ उतरेगी. यानी बावुमा मेजबान के तौर पर रिटायरमेंट ले सकते हैं.
दासुन शनाका
इस लिस्ट में आखिरी और 5वें नंबर पर श्रीलंकाई टीम के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) की बात करते हैं, जिन्हें इसी साल टीम की कप्तानी सौंपी गई थी. लेकिन, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबित कुछ खास अच्छा नहीं रहा है. ज्यादातर सीरीज में टीम को हार का ही सामना करना पड़ा है. शनाका की कप्तानी में भले श्रीलंका टीम के खिलाड़ियों ने क्वालिफायर मैचों में अच्छा करते हुए ग्रुप स्टेज में जगह बनाई थी.
लेकिन, बड़ी टीमों के खिलाफ लंकाई टीम को सिर्फ हार का सामना करना पड़ा. 5 मैच खेलते हुए लंकाई टीम को सिर्फ 2 मैच में जीत हासिल हुई थी. तो वहीं 3 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. लीग मैच खत्म होने के साथ ही लंकाई टीम का भी सफर समाप्त हो गया था. पिछले 1 डेढ साल से टीम के कप्तान को लेकर कई बार बदलाव हुए हैं. ऐसे में हो सकता है कि 2022 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में शनाका कप्तानी करते हुए ना दिखाई दें.