ये 5 ऑलराउडर खिलाड़ी T20 World Cup 2021 में अपनी टीम के लिए बन सकतें हैं मैच विनर

Published - 13 Mar 2024, 07:14 AM

T20 World Cup 2021- 5 Player

ICC T20 World Cup 2021 का आगाज हो चुका है और सभी टीमें पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरने को तैयार हैं. हर टीम अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन के साथ इस मेगा इवेंट में उतरना चाहेंगी. भारतीय टीम से लेकर कई बड़ी टीमें इस ट्रॉफी को जीत की दावेदार मानी जा रही हैं. जिनमें कई शानदार हिटिंग बल्लेबाज और विश्वस्तरीय गेंदबाज शामिल हैं. ऐसे में कौन सी टीम किस पर भारी पड़ेगी इस पर हर किसी की निगाहें गड़ी होंगी.

आज हम अपनी इस खास रिपोर्ट में ऐसे ही 5 खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं जो अलग-अलग देशों से आते हैं और क्रिकेट जगत में उनका शानदार प्रदर्शन रहा है. जिसकी बदौलत उन्हें इस टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में जगह मिली है. ऐसे में ये पांचों ही खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के लिए मैच विजेता साबित हो सकते हैं. चलिए जानते हैं कौन से हैं वो 5 बड़े क्रिकेटर...

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)

Ravindra Jadeja

इस लिस्ट में पहले नंबर पर भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नाम आता है जो टी20 फॉर्मेट में ही नहीं बल्कि हर प्रारूप में अपने खेल से लोगों को प्रभावित कर चुके हैं. हाल ही में आईपीएल 2021 में किए गए उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने सिर्फ बल्ले से ही नहीं बल्कि गेंद से भी काफी कमाल किया है. खास बात तो यह है कि, वो लगातार टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की ओर से भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलते रहे हैं. बीते कुछ वक्त से रवींद्र जडेजा अपनी बल्लेबाजी पर खासा ध्यान दे रहे हैं जो टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है.

गेंदबाजी के साथ ही प्लेइंग इलेवन में उन्हें शामिल करने की एक बड़ी वजह उनकी बल्लेबाजी भी रही है. यानी जरूरत पड़ने पर वो दोनों भूमिका निभा सकते हैं. जडेजा के टी20 फॉर्मेट में किए गए प्रदर्शन पर एक नजर डालें तो उन्होंने कुल 50 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. इनमें से 49 इनिंग में 7.1 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने कुल 39 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा आईपीएल में भी यूएई की अलग-अलग पिचों पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. इसलिए यह कहा जा सकता है कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup) में भी टीम इंडिया के लिए मैच विजेता खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.

मोईन अली (Moeen Ali)

Moeen Ali

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बात करने जा रहे हैं इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली की, जो गेंद के साथ बल्ले से भी विरोधियों पर हावी हो जाते हैं. हाल ही में चेन्नई की ओर से आईपीएल 2021 के फाइनल मैच में बल्लेबाजी करते हुए कुछ इसी तरह का रूप उन्होंने दिखाया था. आखिरी अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुकाबला उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था. उन्होंने ओवरऑल इंग्लैंड की ओर से कुल 38 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें 8.43 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए कुल 21 विकेट झटके हैं.

इसके अलावा मोईन अली के हालिया आईपीएल 2021 प्रदर्शन पर एक नजर डालें तो यूएई की पिच पर काफी किफायती साबित हुए हैं. इसके साथ ही बल्ले से भी उन्होंने कई ताबड़तोड़ पारियां खेली हैं. 15 मैच में 137.30 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल 357 रन बनाए हैं. इस पारी में एक अर्धशतक भी शामिल है. वहीं 6.35 इकोनॉमी रेट से उन्होंने 6 विकेट भी झटके हैं. यानी कि टी20 वर्ल्ड कप में वो बल्ले के साथ टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं.

कायरन पोलार्ड (Kieran Pollard)

Kieran Pollard

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर बल्लेबाज कायरन पोलार्ड का नाम आता है. टी20 क्रिकेट में 10000 रन और 300 विकेट पूरे करने वाले पोलार्ड अपनी टीम के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं. हालांकि यूएई लेग में उनका बल्ला इस साल आईपीएल 2021 में शांत रहा है लेकिन, मेगा इवेंट में वो ताबड़तोड़ वापसी करते हुए अपनी के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. यूएई में पोलार्ड की कप्तानी में ही विंडीज टीम इस बड़े टूर्नामेंट का आगाज करेगी.

दुनिया की लगभग सभी टी20 लीग में हिस्सा लेने वाले कायरन पोलार्ड कभी भी विरोधी टीम पर हावी हो सकते हैं. उनके अंतर्राष्ट्रीय टी20 फॉर्मेट पर एक नजर डालें तो उन्होंने कुल 188 मैच खेले हैं. इनमें से 54 मैचों में 8.42 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 38 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं 71 मैचों में 137.94 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 1378 रन बनाए हैं. जिस आक्रामक अंदाज में कायरन बल्लेबाजी करते हैं उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि, वो टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में वेस्टइंडीज के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं.

मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis)

Marcus Stoinis

इस लिस्ट में चौथा बड़ा नाम ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर क्रिकेटर मार्कस स्टोइनिस का आता है. जो आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हैं. हालांकि इस साल आईपीएल 2021 में स्टोइनिस कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. लेकिन, टी20 फॉर्मेट में खेलने का उन्हें अच्छा-खासा अनुभव है. दुनियाभर की कई अलग-अलग टी20 लीग की ओर से स्टोइनिस खेलते हैं. उनके अनुभव के आधार पर यह कहा जा सकता है कि, वो ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं.

खासकर जरूरत पड़ने पर वो टीम के लिए ना सिर्फ बल्ले से ही बल्कि गेंद से भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता भी है. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप में वो कंगारू टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं.

मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner)

Mitchell Santner

इस लिस्ट में आखिरी और 5वें नंबर पर बात करते हैं न्यूजीलैंड टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल सैंटनर की जो गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी कमाल करना जानते हैं. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की ओर से उन्होंने कुल 52 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. 51 मैच में उन्होंने 7.38 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए कुल 60 विकेट झटके हैं. हालांकि आईपीएल में वो चेन्नई की ओर से खेलते हैं. लेकिन, उन्हें इस सीजन में कुछ खास मौका नहीं मिला. इसलिए वो अपनी काबिलियत साबित नहीं कर सके.

लेकिन, सैंटनर के गेंदबाजी प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि, वो टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं.

Tagged:

Marcus Stoinis Kieran Pollard Mitchell Santner Moeen Ali ravindra jadeja
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.