ICC T20 Rankings: श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी रैकिंग में मारी लंबी छलांग, Virat Kohli टॉप-10 से हुए बाहर

author-image
Shilpi Sharma
New Update
ICCT T20 Ranking Shreyas Iyer Jump in the Batting Rankings virat slipped 5 Places

भारत-श्रीलंका के बीच संपन्न हुई 3 मैचों की टी-20 सीरीज के बाद आईसीसी (ICC) ने बल्लेबाजों की रैकिंग लिस्ट जारी की है. इस सूची में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को अच्छा खासा फायदा हुआ है. वहीं विराट कोहली को नुकसान झेलना पड़ा है. लंकाई टीम के खिलाफ अय्यर ने बल्ले से जमकर तहलका मचाया था. ऐसे में आईसीसी (ICC) की ओर से जारी की गई लिस्ट में कौन से खिलाड़ियों को फायदा और कौन से खिलाड़ियों को नुकसान हुआ हैय. जानिए इस रिपोर्ट के जरिए...

श्रेयस अय्यर को हुआ टी-20 रैंकिंग में फायदा, कोहली को टॉप-10 लिस्ट से हुए बाहर

 Shreyas Iyer-virat kohli

दरअसल बुधवार को जारी की बल्लेबाजों की ताजा टी20 अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग में 27 स्थानों की उछाल के साथ अय्यर इस सूची में 18वें पायदान पर आ गए हैं. वहीं श्रीलंका के खिलाफ भारत की हालिया घरेलू श्रृंखला जीत का टी20 रैंकिंग पर काफी असर को देखने को मिला है. बात करें अय्यर को उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 174 की स्ट्राइक रेट से 204 रन बनाए थे. वहीं तीनों ही मैच में अय्यर नाबाद रहे थे.

आईसीसी (ICC) की बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को नुकसान झेलना पड़ा है. वो टॉप-10 रैंकिंग से बाहर हो गए हैं. इतना ही नहीं 10वें पायदान से सीधा कोहली 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं. विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की सीरीज का हिस्सा नहीं थे. इसलिए उन्हें टॉप-10 से भी बाहर होना पड़ा है.

केएल राहुल को भी झेलना पड़ा नुकसान, इन बल्लेबाजों को हुआ फायदा

KL Rahul

श्रीलंकाई टीम को भले ही 3 मैचों की टी-20 सीरीज में जीत हासिल नहीं हुई. लेकिन, पथुम निसांका के बल्ले से भारत के खिलाफ जमकर रन निकले थे. उन्हें भी बल्लेबाजों की सूची में अच्छा-खासा फायदा हुआ है. जी हां निसांका ने टॉप-10 खिलाड़ियों की सूची में एंट्री तो की ही है साथ ही 6 अंक के फायदे के साथ सीधा 9वें स्थान पर काबित हो गए हैं.

 ICC T20 Batting Ranking PC- ICC

जबकि बात करें केएल राहुल की तो आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग (ICC Batting Ranking) में उन्हें भी नुकसान झेलना पड़ा है. 4 अंक गिरकर अब केएल 10वें पायदान पर पहुंच गए हैं. वहीं मार्टिन गप्टिल, रासी वान डेर दुसें औक आरोन फिंच को भी 1-1 अंक का फायदा हुआ है. इसके अलावा टॉप-5 खिलाड़ियों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पहले स्थान पर अभी भी पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम बने हुए हैं.

Virat Kohli kl rahul shreyas iyer ICC T20 Ranking ICC T20 Batting Ranking