ICC टी20 बल्लेबाजी रैकिंग में विराट और KL की मौजूदगी, टॉप 10 गेंदबाजो में एक भी भारतीय शामिल नहीं

author-image
Shilpi Sharma
New Update
ICC Virat-KL rahul

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच चल रही टी20 सीरीज के बीच आईसीसी (ICC) ने खिलाड़ियों की टी20 रैंकिंग (T20 Ranking) जारी की है. जिसमें कई खिलाड़ियों को फायदा हुआ है को कई खिलाड़ियों को अपने पायदान से हाथ भी धोना पड़ा है. लेकिन, बांग्लादेश के खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने टी20 गेंदबाजों की सूची में शानदार एंट्री मारी है. बाकी क्रिकेटर्स की रैंकिंग का क्या हाल है, जानिए हमारी इस रिपोर्ट के जरिए....

टी20 ऑलराउंडर गेंदबाजों में शाकिब अल हसन को फायदा

ICC

दरअसल शाकिब अल हसन 3 स्थानों की छलांग के साथ टॉप 10 बॉलर्स (T20 Bowlling Ranking) की सूची में 9वें पायदान पर पहुंच गए हैं. 628 अंक के साथ उन्होंने टॉप 10 गेंदबाजों में अपनी जगह बनाई है. तो वहीं टी20 ऑलराउंडर्स कीबात करें तो इस लिस्ट में भी शाकिब अल हसन 291 अंक के साथ पहले पायदान पर जमे हुए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 285 अंक के साथ मोहम्मद नबीं बने हुए हैं. मिचेल मार्श को 1 अंक का नुकसान झेलना पड़ा है.

टॉप 10 ऑलराउंडर में एक भी भारतीय नहीं शामिल

publive-image

141 प्वाइंट के साथ अब वो 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं. आईसीसी (ICC All-rounders) की ओर से जारी की गई टी20 गेंदबाजों की बात करें तो पहले स्थान पर 792 प्वाइंट के साथ तबरेज शम्सी बने हुए हैं. दूसरे पायदान पर श्रीलंका के स्पिनर गेंदबाद वानिन्दु बने हैं. इस सूची में उनके कुल 764 प्वाइंट हैं. तीसरे पायदान पर अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान 719 अंक के साथ बने हुए हैं. इन दोनों लिस्ट के टॉप 10 में एक भी भारतीय खिलाड़ी कब्जा नहीं कर सका है.

बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर बरकरार मलान

publive-image

टी20 फॉर्मेट में बल्लेबाजों की जारी की गई रैंकिंग की बात करें को पहले स्थान पर इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज डेविड मलान कब्जा जमाए हुए हैं. इस समय वो भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इस लिस्ट में उनका रेटिंग प्वाइंट 841 है. दूसरे पायदान हासिल करने वाले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम हैं. 819 प्वाइंट के साथ टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में वो दूसरे स्थान पर हैं.

publive-image PC : ICC

कोहली और लोकेश भी बल्लेबाजी रैंकिंग में शामिल

publive-image

इसके अलावा आईसीसी की ओर से जारी की गई बाकी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग (ICC Batting Ranking) की बात करें तो तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान आरोन फिंच हैं. उनका रेटिंग प्वाइंट 733 है. उन्हें इस लिस्ट में नुकसान झेलना पड़ा है. चोटिल होने की वजह से अभी वो टीम से बाहर हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को बांग्लादेश के हाथों टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. चौथे नंबर पर 728 प्वाइंट के साथ डेवोन कॉनवे ने कब्जा किया है. 5वें और छठे नंबर पर विराट (717) और लोकेश राहुल (699) बने हुए हैं.

विराट कोहली केएल राहुल