वर्ल्ड कप 2023 से पहले ICC ने लिया बड़ा एक्शन, इस खूंखार गेंदबाज को किया सस्पेंड, खत्म हुआ करियर
Published - 23 Jun 2023, 05:18 AM

Table of Contents
World Cup 2023: विश्व कप 2023 में क्वालीफाई करने के लिए कुल 10 टीमें ज़िम्बाब्वे में आयोजित हो रहे क्वालीफाई सीरीज़ खेल रही है. इन 10 टीमों को कुल 2 ग्रुप में बाटा गया है. इस टूर्नामेंट में यूएसए भी शामिल है. टीम का प्रदर्शन अभी तक निराशाजनक रहा है. हालांकि इसी बीच एक बुरी खबर सामने आ रही है. वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर (World Cup 2023) में तेज़ गेंदबाज़ पर आईसीसी (ICC) ने बैन लगा दिया है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.
Kyle Phillip पर लगा बैन
मैच अधिकारियों ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ काइल फिलिप ने शानदार गेंदबाज़ी का मुज़ायरा पेश करते हुए कुल 3 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया था. हालांकि इस मैच के बाद अधिकारियों ने काइल फिलिप के एक्शन की रिपोर्ट आईसीसी के इवेंट पैनल में दर्ज कराई थी. जिसके बाद आईसीसी के नियम अनुच्छेद 6.7 के तहत के मुताबिक काइल फिलिप पर तुरंत बैन लगा दिया गया. नियम के मुताबिक यह बैन तब तक जारी रहेगा जब तक वे अपना एक्शन में सुधार नहीं कर लेते. गौरतलब है कि यूएसए का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में अच्छा नहीं रहा है. टीम अभी तक अपने दोनों मुकाबले गवां चुकी है जिससे विश्व कप 2023 में पहुंचने की राह और भी मुश्किल हो चुकी है. यूएसए की टीम ग्रुप A में 5वें पायदान पर मौजूद है.
कैसा रहा है Kyle Phillip का करियर
यह भी पढ़ें: भारत छोड़ अमेरिकी टीम में शामिल इस भारतीय ने कटाई देश की नाक, विश्व कप क्वालिफायर के लगातार 3 मैचों में फ्लॉप
Tagged:
World Cup 2023 icc USA Cricket Team