वर्ल्ड कप 2023 से पहले ICC ने लिया बड़ा एक्शन, इस खूंखार गेंदबाज को किया सस्पेंड, खत्म हुआ करियर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
ICC suspends USA bowler Kyle Phillip from World Cup 2023 for illegal bowling action

World Cup 2023: विश्व कप 2023 में क्वालीफाई करने के लिए कुल 10 टीमें ज़िम्बाब्वे में आयोजित हो रहे क्वालीफाई सीरीज़ खेल रही है. इन 10 टीमों को कुल 2 ग्रुप में बाटा गया है. इस टूर्नामेंट में यूएसए भी शामिल है. टीम का प्रदर्शन अभी तक निराशाजनक रहा है. हालांकि इसी बीच एक बुरी खबर सामने आ रही है. वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर (World Cup 2023) में तेज़ गेंदबाज़ पर आईसीसी (ICC) ने बैन लगा दिया है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

Kyle Phillip पर लगा बैन

Kyle phillipदरअसल यूएसएस के तेज़ गेंदबाज़ काइल फिलिप (Kyle Phillip) पर आईसीसी ने बैन लगा दिया है. बता दें कि यूएसएस अपना मैच वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेल रही थी. इस मैच में काइल फिलिप भी यूएसए की ओर से अंतिम एकादश का हिस्सा थे.  मैच में अवैध गेंदबाज़ी के मामले में आईसीसी ने उनके एक्शन पर बैन लगा दिया. फिलहाल वे इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाज़ी नहीं कर पाएंगे.

मैच अधिकारियों ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट

Kyle phillip

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ काइल फिलिप ने शानदार गेंदबाज़ी का मुज़ायरा पेश करते हुए कुल 3 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया था. हालांकि इस मैच के बाद अधिकारियों ने काइल फिलिप के एक्शन की रिपोर्ट आईसीसी के इवेंट पैनल में दर्ज कराई थी. जिसके बाद आईसीसी के नियम अनुच्छेद 6.7 के तहत के मुताबिक काइल फिलिप पर तुरंत बैन लगा दिया गया. नियम के मुताबिक यह बैन तब तक जारी रहेगा जब तक वे अपना एक्शन में सुधार नहीं कर लेते. गौरतलब है कि यूएसए का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में अच्छा नहीं रहा है. टीम अभी तक अपने दोनों मुकाबले गवां चुकी है जिससे विश्व कप 2023 में पहुंचने की राह और भी मुश्किल हो चुकी है. यूएसए की टीम ग्रुप A  में 5वें पायदान पर मौजूद है.

कैसा रहा है Kyle Phillip का करियर

Kyle phillip काइल फिलिप (Kyle Phillip) 26 साल के तेज़ गेंदबाज़ है. उन्होंने इंटरनेशनल अस्तर पर ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है. उन्होंने यूएसए की ओर से केवल 5 वनडे मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 6.04 के इकॉनमी रेट के साथ 6 विकेट अपने नाम किया है. इस दौरान उनका औसत 40.83 का रहा है. वहीं लिस्ट A क्रिकेट में उन्होंने कुल 10 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 6.14 के इकॉनमी रेट के साथ 12 विकेट अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: भारत छोड़ अमेरिकी टीम में शामिल इस भारतीय ने कटाई देश की नाक, विश्व कप क्वालिफायर के लगातार 3 मैचों में फ्लॉप

icc World Cup 2023 USA Cricket Team