बाबर-विराट-रोहित ने जो रूट के सामने टेके घुटने, तो इन 5 बल्लेबाजों का हुआ काम तमाम, ICC टेस्ट रैंकिंग में हुआ बड़ा फेरबदल

Published - 21 Jun 2023, 09:39 AM

ICC released Men's Test rankings on June 21, joe root benefited

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC Test Rankings) ने खिलाड़ियों की रैंकिंग जारी कर दी है। आईसीसी ने बुधवार यानी 21 जून को ट्विटर के जरिए फैंस को ये खुशखबरी दी। मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही द एशेज़ सीरीज में इंग्लैंड के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद ही शानदार नजर आया। लेकिन, कंगारूओं के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में अंग्रेजी खिलाड़ियों अच्छा खासा फायदा हुआ है। वहीं कंगारू खिलाड़ियों का भी दबदबा देखने को मिला है।

ICC Test Ranking में जो रूट को हुआ फायदा

Joe Root: ICC Test Ranking

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही द एशेज़ सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया। बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में उन्होंने शतकीय पारी खेली। इंग्लैंड की पहली पारी में उन्होंने नाबाद 118 रन बनाए। जिसके दम पर इंग्लैंड ने पहले ही दिन 393 रन बना दिए। ये उनका इस साल का दूसरा शतक रहा।

इससे पहले उन्होंने फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 153 रन बनाए थे। इस प्रदर्शन के चलते आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 5 अंकों की छलांग लगाते हुए वो सीधे पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा केन विलियमसन को दो पायदान का फायदा हुआ। वो चौथे से दूसरे स्थान पर आ गए। वहीं, विराट कोहली 13वें से 14वें नंबर पर खिसक गए हैं. जबकि रोहित शर्मा 12वें नंबर पर मौजूद हैं। इसके अलावा बाबर आजम 5वें स्थान पर हैं जबकि आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankins) में ऋषभ पंत 10वें अंक पर बने हुए हैं।

टॉप पर हैं अश्विन-जडेजा

Ravindra Jadeja: ICC Test Ranking

गौरतलब यह है कि जहां आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में ऋषभ पंत के अलावा और कोई भी भारतीय बल्लेबाज टॉप-10 में नहीं है, वहीं ऑलराउंडर और गेंदबाज की रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा है। रविचंद्रन अश्विन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज हैं। 860 अंक के साथ वह टॉप-1 पर है । जसप्रीत बुमराह आठवें और रवींद्र जडेजा नौवें स्थान पर हैं। हालांकि, ऑलराउंडर टेस्ट रैंकिंग में रवींद्र जडेजा का नाम सबसे ऊपर हैं। उनके नाम 434 अंक हैं। उनके अलावा अक्षर पटेल चौथे पायदान पर काबिज हैं।

यह भी पढ़ें: VIDEO: जडेजा से भी 2 कदम आगे निकले जो रूट, जान जोखिम में डालकर लपका हैरतअंगेज कैच, अंपायर भी खाया खौफ

Tagged:

Virat Kohli babar azam ICC Test Ranking 2023 joe root ICC Test Ranking
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.