इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद ताजा टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में 7 विकेट लेने वाले कीवी तेज गेंदबाज टिम साउदी को बड़ा फायदा हुआ है और वह 3 स्थान की छलांग लगातर टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। तो वहीं बल्लेबाजी रैंकिंग में केन का जलवा बरक़रार है
टिम साउदी को हुआ बड़ा फायदा
Tim Southee’s seven wickets in the first Test against England has pushed him to No.3 in the @MRFWorldwide ICC Test Rankings for bowling 📈 pic.twitter.com/9nd2ekGiPS
— ICC (@ICC) June 9, 2021
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले गए 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबला ड्रॉ रहा। लॉर्ड्स में खेले गए इस मैच में कीवी टीम के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने पहली पारी में 6 व दूसरी पारी में 1 विकेट चटकाया। इसी के साथ अब साउदी ICC द्वारा जारी ताजा टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में 3 स्थान की छलांग लगाकर 838 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं। इसके अलावा पैट कमिंस 908 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। वहीं भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 850 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
टॉप-10 में 3 भारतीय बल्लेबाज
ICC द्वारा जारी की गई ताजा टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद भी केन विलियमसन नंबर-1 पर 895 अंकों के साथ बने हुए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर 891 अंकों के साथ स्टीव स्मिथ हैं। वहीं बल्लेबाजी की ICC टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में 3 भारतीय बल्लेबाज मौजूद हैं। इसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली 814 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। छठवें नंबर पर 747 अंकों के साथ ऋषभ पंत-रोहित शर्मा दोनों ही मौजूद हैं।
ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप-5 में 2 भारतीय शामिल
ICC की ऑलराउंडर टेस्ट रैंकिंग में कुछ खास बदलाव नहीं हुआ है। पहले नंबर पर जेसन होल्डर 423 रेटिंग अंकों के साथ बरकरार हैं। वहीं दूसरे नंबर पर भारत के स्टार स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा 386 अंकों के साथ मौजूद हैं और चौथे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन 353 अंकों के साथ काबिज हैं। ऑलराउंडर खिलाड़ियों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के स्टार बेन स्टोक्स मौजूद हैं, जिनके पास 385 रेटिंग अंक हैं।