ताजा ICC वनडे रैंकिंग बाबर और इमाम का जलवा कायम, विराट-रोहित को हुआ बड़ा नुकसान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
team india, VIRAT KOHLI

ICC Ranking: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC ने खिलाड़ियों के नए आकड़े जारी कर दिये हैं. जिसमें बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. पाकिस्तान की टीम ने आस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट और वनडे़ सीरीज खेली थी. जिसमें पाकिस्तान ने टेस्ट सीरीज 0-1 से पीछे रहने के बाद वनडे सीरीज 2-1 अपने नाम की थी. इस सीरीज में बाबर आजम के बल्ले से बैक टू बैक दो शतक देखने को मिले थे. जिसका फायदा उन्हें ICC वनडे  रैंकिंग में मिला है.

पाकिस्तानियों खिलाड़ियों का दबदबा कायम

babar azam and imamulhaq Babar Azam and Imamulhaq

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम का बल्ला इन दिनों जमकर रना बना रहा है. इस साल उन्होंने कई बड़ी उपलब्धि अपने नाम की. इस साल बाबर नेऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो शतक लगाए. बाबर आजम ने सबसे कम पारियों में चार हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. इस मामले में उन्होंने हाशिम अमला और विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया. वहीं आईसीसी वनडे रैंकिंग में बाबर आजम पहले स्थान पर बने हुए है. वहीं पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 3 पर पहुंच गए हैं.

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-2 के पायदान पर बरकरार है. विराट कोहली के बल्ले से पिछले कुछ सालों से कोई बड़ी पारी नहीं निकली है. जिसकी वजह से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आईसीसी वनडे रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक से पीछे हैं, जिन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने नंबर 4 के स्थान पर रखा है.

ICC Ranking: पैट कमिंस हैं टॉप पर

Pat Cummins

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस का जलवा कायम है. पैट कमिंस इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं. जबकि दूसर नंबर पर भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबादर रविचंद्रन अश्विन और तीसरे स्थान पर जसप्रीत बुमराह हैं. कगिसो रबाडा को काफी नुकसान हुआ है. बता दें कि, कगीसो रबाडा बांग्लादेश के खिलाफ अपनी घरेलू टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाए, जिसके चलते उन्हें बड़ा झटका लगा है. सीधे एक नंबर से चौथे नंबर खिसक गए हैं.

ICC Ranking: रवींद्र जडेजा बने नंबर 1 ऑलराउंडर

Ravindra Jadeja Ravindra Jadeja

रवींद्र जडेजा काफ लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे, लेकिन उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शानदार वापसी की थी. उन्होंने शतकीय पारी (175 नाबाद) खेलने के अलावा मैच में कुल नौ विकेट चटका कर सबको हैरान कर दिया था. आईसीसी टी20 रैंकिंग में भारतीय टीम के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा दबदबा देखने को मिला है. ऑलराउंडरों की लिस्ट में भारत के रवींद्र जडेजा ने अपना पहले स्थान पर है, उसके बाद अश्विन नंबर 2 पर और वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर नंबर 3 पर पहुंच गए हैं और नंबर चार पर बांग्लादेश के शाकिब उल हसन  चौंथे स्थान पर है.

Rohit Sharma ravindra jadeja babar azam ashwin ICC RANKING ICC Ranking 2022