आईसीसी ने 3 खिलाड़ियों को किया फरवरी के प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट, एक भारतीय नाम शामिल

author-image
Sonam Gupta
New Update
आईसीसी-पिच

आपने आईसीसी प्लेयर ऑफ दे ईयर खिताब के बारे में कई बार सुना होगा। लेकिन आईसीसी ने नए साल से आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ की शुरुआत की थी। अब फरवरी महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए आईसीसी ने तीन खिलाड़ियों के नामों को नॉमिनेट किया है। इसमें भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ जो रूट और काइल मेयर्स का नाम शुमार है। अब देखना दिलचस्प होगा कि फरवरी में ये खिताब कौन जीतता है।

तीन खिसाड़ियों को आईसीसी ने किया नॉमिनेट

आईसीसी ने फैंस को इंगेज करने के लिए एक नए अवॉर्ड की शुरुआत की है। जनवरी महीने से इस अवॉर्ड की शुरुआत हुई है और अब फरवरी महीने के लिए भी आईसीसी ने तीन नामों को नॉमिनेट किया है। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन, जो रूट और काइल मेयर्स को इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया है। आईसीसी ने तीनों खिलाड़ियों का नाम नॉमिनेट करते हुए लिखा-

फरवरी के लिए आपका आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ कौन है?

इंग्लैंड से जो रूट- 55.5 औसत से 218 टेस्ट रन और 6 विकेट

भारत से रविचंद्रन अश्विन - 35.2 के औसत से 106 टेस्ट रन और 15.7 से 24 विकेट

काइल मेयर्स -  87 पर 261 रन

कहां कर सकते हैं वोटिंग?

इंटरनेशनल क्रिकेट एसोसिएशन ने जिस ट्वीट के जरिए नामों का ऐलान किया है, उसी के नीचे वोट करने के लिए लिंक भी दिया हुआ है, जिसपर क्लिक करके फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी को वोट कर सकते हैं।

इसके रिजल्ट के लिए आईसीसी वोटिंग अकादमी के 90 प्रतिशत वोटों की हिस्सेदारी होगी और 10 प्रतिशत आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर फैंस वोट कर सकते हैं। विजेताओं के नाम की घोषणा आईसीसी वेबसाइट पर हर महीने के दूसरे सोमवार के साथ-साथ उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी की जाएगी।

जनवरी में ऋषभ पंत ने जीता था प्लेयर ऑफ द मंथ

आईसीसी

आईसीसी ने पहली बार यानि जनवरी महीने का प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब भारत के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को दिया था। जिसके लिए आईसीसी वोटिंग अकादमी के वोटों में 90% हिस्सेदारी और 10% वोट आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर फैंस द्वारा की गई।

ऋषभ पंत के साथ इस अवॉर्ड के लिए ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, जो रूट और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग को नॉमिनेट किया था। मगर फैंस ने पंत को इस खिताब के लिए चुना। बताते चलें, पंत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कमाल के प्रदर्शन के लिए इस खिताब से नवाजा गया था, जहां उन्होंने भारत के लिए सर्वाधिक 274 रन बनाए थे।

टीम इंडिया एमएस धोनी आईसीसी रविचंद्रन अश्विन जो रूट