ICC ने प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए इन 6 खिलाड़ियों को किया नॉमिनेट, लिस्ट में 1 भी भारतीय क्रिकेटर नहीं

author-image
Shilpi Sharma
New Update
ICC nominated 6 players for Player of the Month

आईसीसी (ICC) ने नवंबर महीने में प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए कुल 6 खिलाड़ियों के नाम नॉमिनेट किए हैं. जिसमें तीन पुरुष क्रिकेटर और तीन महिला खिलाड़ियों का नाम शामिल है. लेकिन, इस लिस्ट को देखकर इसलिए हैरानी हो रही है क्योंकि इस सूची में एक भी भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है. जबकि इसी महीने में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज जीती थी और इसके बाद 1-0 से टेस्ट श्रृंखला पर भी कब्जा जमाया था.

मेंस क्रिकेट टीम से इन क्रिकेटरों को किया गया नॉमिनेट

ICC Men's Player of the Month

आईसीसी (ICC) की ओर से नॉमिनेट किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट में मेंस क्रिकेट टीम से ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का भी नाम शामिल किया गया है. इसके साथ ही पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज आबिद अली और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को भी नॉमिनेट की लिस्ट में शामिल किया गया है. वॉर्नर की बात करें तो उन्होंनें कंगारू टीम की ओर टी20 वर्ल्ड कप में ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में खास मदद की थी.

वहीं टिम साउदी ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय दौरे पर भी अपने शानदान प्रदर्शन से काफी ज्यादा प्रभावित किया था. वहीं आबिद अली टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के बाद से करीब 50 की औसत से रन बना रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की बदौलत पाकिस्तान टीम को जीत दिलाई थी.

महिला क्रिकेट टीम की ओर से इन खिलाड़ियों का नाम हुआ नॉमिनेट

Anam Amin

इसके अलावा महिला क्रिकेटरों की बात करें तो बांग्लादेश की नाहिदा अख्तर, पाकिस्तान की अनम अमीन और वेस्टइंडीज की हेले मैथ्यूज को इस अवॉर्ड के लिए आईसीसी ने नॉमिनेट किया है. इस अवॉर्ड की शुरूआत अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इसी साल किया था. इस खिताब के आगाज के साथ ही भारतीय खिलाड़ियों का इस पर बोलबाला था.

आईसीसी (ICC) के इस अवॉर्ड के पहले खिताब पर ऋषभ पंत ने कब्जा जमाया था. शुरूआत में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने इस अवॉर्ड को अपने नाम किया था. लेकिन, बीते कुछ महीने से भारतीय टीम का एक भी खिलाड़ी इस खिताब को अपने नाम नहीं कर सका है.

david warner tim southee