ICC ने लागू किया T20I फॉर्मेट में नया नियम, गलती करने वाली टीम को भरनी होगी ये पेनाल्टी

author-image
Rahil Sayed
New Update
icc logo

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) खेल को और बेहतर बनाने के लिए नए- नए नियम लागू करती रहती है. अब हाल ही में आईसीसी ने क्रिकेट के सबसे रोमांचक फॉर्मेट T20I में एक नए नियम को लागू करने की घोषणा की है, जिससे बॉलिंग करने वाली टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. जी हां, इस फटाफट फॉर्मेट में गेंदबाजी टीम को स्लो ओवर रेट के लिए पेनाल्टी भरनी होगी।

T20 में लागू होगा ये नियम

आईसीसी ने क्रिकेट के सबसे रोमांचक और सबसे ज़्यादा पसंद किये जाने वाले फॉर्मेट T20 में एक नया नियम लागू किया है. इस नियम के तहत निर्धारित समय के अंदर ओवर ना पूरा करने वाली टीम को पेनल्टी के रूप में 30 यार्ड सर्कल के बाहर एक फील्डर कम तैनात करना होगा. आपको बता दें कि, ये नियम इसी महीने से लागू कर दिया जाएगा.

इसी के साथ आईसीसी ने खेलने के संशोधित नियम और शर्तो के तहत अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में इनिंग्स के बीच ड्रिंक्स ब्रेक (Drinks Break) को भी शामिल किया है. प्लेयर्स और टीम के स्टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2.2 के भीतर धीमी गति से ओवर पूरा करने के लिए, आईसीसी के प्रावधान यथावत रहेंगे. आईसीसी (ICC) ने कहा, कि

'खेलने के नियम और शर्तों की धारा 13.8 में ओवर गति के नियम हैं जिसके तहत क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम को आखिरी ओवर की पहली गेंद निर्धारित समय के भीतर डालनी होगी। ऐसा नहीं करने पर पारी के बाकी ओवर में 30 गज के सर्कल के बाहर एक फील्डर कम होगा.'

क्या नया नियम पड़ेगा गेंदबाज़ों को भारी?

indian cricket team Courtesy: Google Image

दरअसल, शुरू के 6 ओवर के बाद यानी पॉवरप्ले समाप्त होने के बाद 30 गज़ के दायरे के बाहर 5 फील्डर्स रखे जा सकते हैं. लेकिन आईसीसी द्वारा लागू किए गए नए ओवरगति नियम का पालन नहीं करने पर केवल 4 फील्डर्स ही 30 गज़ के दायरे के बाहर तैनात किए जा सकते हैं.

आईसीसी की क्रिकेट कमिटी ने इस नियम की अनुशंसा की है जो सभी प्रारूपों में खेल की गति बनाये रखने के तरीकों की समीक्षा करती रहती है. साथ ही इनिंग्स के बीच में ढाई मिनट के वैकल्पिक ड्रिंक्स ब्रेक का भी प्रावधान है, बहरहाल, हर श्रृंखला शुरू होने से पहले सदस्यों के बीच इस पर सहमति बने.

इस मैच से लागू होगा ये नियम:

west indies vs ireland courtesy: Google image

आईसीसी (ICC) द्वारा लाए गए नए ओवरगति नियम को 16 जनवरी को पहली बार वेस्टइंडीज़ बनाम आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में लागू किया जाएगा. यह मुकाबला वेस्टइंडीज़ के सबीना पार्क में खेला जाएगा. वहीं अगर बात करें महिला वर्ग की तो, महिला वर्ग में पहला मैच इस नियम के तहत 18 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज़ के बीच सेंचुरियन में खेला जाएगा.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match PredictionIPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  Rankings| ICC News and Updates | Cricket Live Score

icc T20 Cricket