WTC फाइनल: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। यह महामुकाबला 8 दिन बाद 7 जून से इंग्लैंड में खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीमों ने रविवार 28 मई को अपनी आखिरी टीम आईसीसी को सौंप दी है. टीम इंडिया ने कुल 18 खिलाड़ियों के नाम आईसीसी को दिए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 17 खिलाड़ियों की सूची सौंपी है. इस कड़ी में हालांकि दोनों टीमों के दस्ते में बदलाव किया गया है। आइए आपको बताते हैं क्या हैं वो...
ये हुआ दोनों टीमों में बदलाव
मालूम हो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही हो चुका है। हालांकि, भारतीय चयनकर्ताओं ने आईसीसी को टीम सौंपने से पहले एक बदलाव किया। स्टैंडबाय खिलाड़ी रितुराज गायकवाड़ की जगह 21 वर्षीय यशस्वी जायसवाल को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने ऑलराउंडर मिशेल मार्श और बल्लेबाज मैट रेनशॉ को मुख्य टीम में जगह नहीं दी है। दोनों खिलाड़ियों को रिजर्व टीम से जोड़ा गया है। इन दोनों को पहले चुनी गई 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था।
भारतीय टीम दूसरी बार फाइनल खेलेगी
गौरतलब हो कि भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है। लेकिन पिछली बार टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि इस बार टीम इंडिया की नजर ट्रॉफी पर होगी. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो वह पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलेगी। ICC ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की इनामी राशि का भी ऐलान कर दिया है. इस टूर्नामेंट की विजेता टीम को करीब 13 करोड़ रुपए की इनामी राशि मिलेगी। जबकि उपविजेता को 6.5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
यह है WTC Final के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें
ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लबसचगने, नाथन लियोन, टोड मर्फी, स्टीवन स्मिथ (उप-कप्तान), मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर।
स्टैंडबाय: मिचेल मार्श, मैट रेनशॉ
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन (विकेटकीपर)।
स्टैंडबाय: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव