आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) का समापन हो चुका है। 19 नवंबर को अहमदाबाद में टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत को छह विकेट से शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने क्रिकेट के नियमों में बदलाव करने का फैसला किया है। इसी कड़ी में महिला क्रिकेट को लेकर आईसीसी (ICC) ने बड़ा कदम उठाया है। आइए इस लेख के जरिए विस्तार में जानते हैं इस बारे में....
ICC ने इन खिलाड़ियों पर लगाया बैन
दरअसल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने हाल ही में एक बयान जारी किया है, जिसमें उसने ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। उनका मानना है कि वह अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट की अखंडता और खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए यह निर्णय ले रहा है। उन्होंने कहा,
"नई नीति निम्नलिखित सिद्धांतों (प्राथमिकता के क्रम में) पर आधारित है, महिलाओं के खेल की अखंडता की सुरक्षा, निष्पक्षता और समावेशन, और इसका मतलब है कि कोई भी पुरुष से महिला प्रतिभागी जो किसी भी प्रकार के पुरुष यौवन से गुजर चुके हैं. वे किसी भी सर्जरी या लिंग परिवर्तन उपचार के बावजूद अंतरराष्ट्रीय महिला खेल में भाग लेने के पात्र नहीं होंगे."
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
हर दो साल में नियम को रिव्यू करेगा ICC
आईसीसी (ICC) ने जानकारी दी कि हर दो साल में इस नियम का रिव्यू किया जाएगा। बोर्ड ने दावा किया,
"समीक्षा, जो डॉ. पीटर हरकोर्ट की अध्यक्षता वाली आईसीसी मेडिकल एडवाइजरी कमेटी के देख रेख में की गई थी, जो पूरी तरह से इंटरनेशन वुमेन क्रिकेट के लिए जेंडर एलिजिबिलिटी से जुड़ी हुई है, जबकि डॉमेस्टिक लेवल पर जेंडक एबिलिटी प्रत्येक व्यक्तिगत सदस्य बोर्ड का मामला है, जो स्थानीय स्तर पर प्रभावित हो सकता है. इस नियम का हर दो साल में रिव्यू किया जाएगा."
गौरतलब है कि आईसीसी ने पहले ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों को खेलनी कि मंजूरी दी हुई थी। 29 वर्षीय बल्लेबाज मैकगैही साल 2021 में सर्जरी करवाकर पुरुष से महिला बन गई थी। इसके बाद सितंबर 2023 में उन्होंने महिला टी-20 क्वालीफायर में कनाडा के लिए खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया। उन्होंने लिंग पात्रता मानदंड को पूरा कर पदार्पण किया था। लेकिन अब आईसीसी के नए नियम के चलते वह क्रिकेट नहीं खेल सकेंगी।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा