WTC FINAL के पहले बड़ा ऐलान, ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल किए जाएंगे 5 युगों के 10 लीजेंड

author-image
Shilpi Sharma
New Update
WTC FINAL के पहले बड़ा ऐलान, ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल किए जाएंगे 5 युगों के 10 लीजेंड

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मैच से पहले ही गुरूवार को क्रिकेट की विश्व संस्था ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के हाल आफ फेम के विशेष संस्करण का ऐलान किया है. जिसके मुताबिक पांच युगों के 10 दिग्गजों को आईसीसी हाल आफ फेम में शामिल करेगी. इसे लेकर हाल में नई अपडेट सामने आई है. ऐसे में किन 10 दिग्गजों को इस लिस्ट में शामिल किया जाएगा. जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए...

हाल आफ फेम शामिल होंगे 5 युग के 10 खिलाड़ी

ICC

आईसीसी (ICC) हाल आफ फेम में 10 और दिग्गजों को जगह देते ही इस सम्मानीय सूची में पहले से ही शामिल क्रिकेटरों की संख्या बढ़कर 103 हो जाएगी. साउथम्प्टन के द एजेस बाउल स्टेडियम में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिन के फाइनल मैच से पहले ही आईसीसी ने ये फैसला किया है.

ताजा जानकारी के मुताबिक इस लिस्ट में 10 महान क्रिकेटरों को जगह दी जाएगी, जिन्होंने इस जगत में एक खास भूमिका निभाई है. फिलहाल मौजूदा समय में इस लिस्ट में कुल 93 क्रिकेटरों की संख्या हैं. बताया जा रहा है कि, शामिल होने वाले नए 10 खिलाड़ियों में हर युग के 2-2 खिलाड़ी शामिल होंगे.

ज्योफ एलरडिस ने दी जानकारी

publive-image

हाल ही में इस बारे में जानकारी देते हुए आईसीसी (ICC) के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलरडिस (Geoff Allardice) ने जारी प्रेस रिलीज में कहा कि, ''साउथम्प्टन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले 10 दिग्गज क्रिकेटरों को आईसीसी हाल आफ फेम में शामिल करने की घोषणा करना हमारे लिये सम्मान की बात है.''

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस विशेष संस्करण में 5 युगों के दो-दो खिलाड़ियों को हाल आफ फेम में शामिल किया जाएगा. जिसमें शुरुआती क्रिकेट युग (1918 से पहले), दो विश्व युद्ध का युग (1918-1945), युद्ध के बाद का युग (1946-1970), वनडे युग (1971-1995) और आधुनिक युग (1996-2016) शामिल हैं.

भारत की तरफ से इस बार धोनी हो सकते हैं इस लिस्ट का हिस्सा

publive-image

फिलहाल 10 खिलाड़ियों में किन क्रिकेटरों को शामिल किया जाएगा, इसे लेकर पूरी जानकारी आईसीसी डिजिटल मीडिया चैनल के जरिए ​13 जून को करेगी. बात करें आईसीसी (ICC) हाल आफ फेम की तो इसकी शुरुआत साल 2009 में हुई थी. पहली लिस्ट में भारत के खिलाड़ी बिशन सिंह बेदी, कपिल देव और सुनील गावस्कर का नाम शामिल किया गया था.

2015 में अनिल कुंबले, 2018 में राहुल द्रविड़ और 2019 में सचिन तेंदुलकर को ये सम्मान मिला था. आधुनिक युग को लेकर बात करें तो इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि, इसमें टीम इंडिया की तरफ से महेंद्र सिंह धोनी का नाम लिस्ट किया जा सकता है.

महेंद्र सिंह धोनी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021