आईसीसी ने किया ऐलान, 8 साल में होंगे 10 वर्ल्ड कप, जानिए मीटिंग के बाद बोर्ड ने लिए क्या-क्या फैसले

author-image
Abhishek Srivastava
New Update
आईसीसी ने किया ऐलान, 8 साल में होंगे 10 वर्ल्ड कप, जानिए मीटिंग के बाद बोर्ड ने लिए क्या-क्या फैसले

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार की मीटिंग के बाद अगले 8 साल यानि 2031 तक का क्रिकेट कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस शेड्यूल में आप साफ देख सकते हैं कि ICC हर दूसरे साल पर टी20 विश्व कप होगा, इस दौरान 2 वनडे विश्व कप होगा और सबसे बड़ी बात की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की भी वापसी हो गई है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि मीटिंग के बाद ICC ने कौन से बड़े फैसले लिए।

आईसीसी ने जारी किया पूरा शेड्यूल

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मीटिंग के बाद अगले 8 सालों के विश्व क्रिकेट में होने वाले मेगा इवेंट्स का शेड्यूल जारी कर दिया है। ICC ने आईसीसी का आगामी 8 सालों का भी शेड्यूल जारी करते हुए विज्ञप्ति में कहा,

‘‘आईसीसी बोर्ड ने 2024 से 2031 तक के शेड्यूल की आज पुष्टि की जिसमें पुरूषों का क्रिकेट विश्व कप और टी20 विश्व कप खेला जायेगा और चैम्पियंस ट्रॉफी फिर से आयोजित होगी। पुरूषों के विश्व कप में 2027 और 2031 में 14 टीमें होंगी जबकि टी20 विश्व कप में 20 टीमें होंगी जबकि 2024, 2026, 2028 और 2030 में 55 मैच का टूर्नामेंट होगा। आठ टीमों की चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 और 2029 में खेली जायेगी। आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल्स 2025, 2027, 2029 और 2031 में खेले जायेंगे। आईसीसी महिला टूर्नामेंट का शेड्यूल पहले ही तय हो चुका है।’’

चैंपियंस ट्रॉफी की हुई वापसी

2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी सेशन खेला गया था। इसके बाद से आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित नहीं की थी। मगर अब जबकि मंगलवार को मीटिंग के बाद बोर्ड ने जो विज्ञप्ति जारी कर दी है। इसमें आप देख सकते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी की भी वापसी हो गई है। साल 2025 व 2029 में चैंपियंस ट्रॉफी के संस्करण खेले जाएंगे, जिसमें 8-8 टीमें हिस्सा लेंगी। बता दें, 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हुआ था, जिसमें भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था और पाकिस्तान ने ट्रॉफी अपने नाम की थी।

विश्व कप में बढ़ाई गईं टीमों की संख्या

ICC

ICC अब क्रिकेट को विश्व में और उन देशों तक भी पहुंचाना चाहते हैं, जिन्हें आईसीसी के इवेंट्स में पार्टिसिपेट करने का मौका नहीं मिलता है। असल में मीटिंग के बाद ICC ने साफ कर दिया है कि अब 2023 के बाद 2027 व 2031 में होने वाले वनडे विश्व कप में 10 टीमों के बजाए 14 टीमें हिस्सा लेंगी। वहीं इसके अलावा टी20 विश्व कप में 16 टीमों की जगह 20 टीमें हिस्सा ले सकेंगी। हालांकि इससे पहले जो भी आईसीसी टूर्नामेंट्स खेले जाएंगे, उनमें टी20 विश्व कप व वनडे विश्व कप में क्रमश: 16 व 10 टीमें हिस्सा लेंगी।

आईसीसी कोरोना वायरस