ICC, Sri Lanka player , Praveen Jayawickrama , team India

ICC: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच टी20 और वनडे सीरीज हुई. टी20 में भारत का दबदबा देखने को मिला. वही श्रीलंका ने भारत को वनडे सीरीज में हराया. वनडे सीरीज में जीत के बाद सोशल मीडिया पर श्रीलंकाई क्रिकेट के नए युग की चर्चा शुरू हो गई है. क्योंकि श्रीलंका ने 27 साल के लंबे अंतराल के बाद भारत को द्विपक्षीय सीरीज में हराया है.

इस बीच श्रीलंका से एक बुरी खबर सामने आई है. इस खबर को पढ़ने के बाद कई लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ सकता है. क्योंकि एक श्रीलंका खिलाड़ी का नाम मैच फिक्सिंग में सामने आया है. आईसीसी (ICC) इसके चलते खिलाड़ी पर एक्शन ले लिया है.

Sri Lanka ने खिलाड़ी का नाम आया मैच फिक्सिंग में नाम

  • दरअसल श्रीलंका (Sri Lanka) के प्रवीण जयविक्रमा  पर  फिक्सिंग का आरोप लगा है.
  • आईसीसी ने इस मामले पर संज्ञान लिया है और जवाब मांगा है.
  • ऐसे में खिलाड़ी पर प्रतिबंध की तलवार लटक रही है.
  • ICC द्वारा भ्रष्टाचार विरोधी संहिता के उल्लंघन के तीन आरोप लगाए गए हैं.
  • जयविक्रमा के पास अब जवाब देने के लिए 6 अगस्त 2024 से 14 दिन का समय है.

प्रवीण जयविक्रमा को किया गया संपर्क

  • आईसीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि श्रीलंका (Sri Lanka) के प्रवीण जयविक्रमा पर 2.4.4, 2.4.4 और 2.4.7 के तहत आरोप लगाए गए हैं.
  • इसमें फिक्सिंग के लिए प्रवीण जयविक्रम से संपर्क किया गया था. उन्हें इसकी जानकारी तुरंत क्रिकेट बोर्ड या आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक समिति को देनी चाहिए.
  • लेकिन उसने ऐसा नहीं किया और तो और, उन्होंने इस बात को भी छुपाया कि उन्होंने दूसरे खिलाड़ियों से संपर्क किया था.
  • साथ ही, भ्रष्ट गतिविधियों के लिए संपर्कों और संदेशों को हटाकर भ्रष्टाचार विरोधी समिति की जांच में बाधा डाली.
  • अब आईसीसी प्रवीण जयविक्रमा के खिलाफ आर्टिकल 1.7.4.1 और 1.81 के तहत कार्रवाई करेगी.

प्रवीण जयविक्रमा का अंतर्राष्ट्रीय करियर

  • प्रवीण जयविक्रमा श्रीलंका (Sri Lanka) के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं.
  • अब तक 5 टेस्ट, 5 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में उनके नाम 25 विकेट हैं। उन्होंने वनडे में 5 और टी20 में दो विकेट भी लिए हैं
  • प्रवीण जयविक्रमा ने आखिरी बार श्रीलंका के लिए 2022 में खेला था.
  • इसके बाद उनकी टीम में वापसी नहीं हुई. प्रवीण जयविक्रमा ने भारत के खिलाफ 4 मैच खेले हैं और 10 विकेट लिए हैं

यह भी पढ़ें: कुलदीप यादव का पत्ता साफ, अब ये मिस्ट्री स्पिनर लेगा उनकी जगह, भारत के लिए खेल चुका है टी20 वर्ल्ड कप