न्यूज़ीलैंड से जीतकर भी पाकिस्तान का तगड़ा नुकसान, ICC ने इस हरकत पर सुनाई सख्त सजा
Published - 05 Nov 2023, 01:01 PM

Table of Contents
Pakistan team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 35वें मैच में बारिश की मदद और फखर जमान के तेज शतक की बदोलत से न्यूजीलैंड को करो या मरो के मुकाबले में हरा दिया । डीएलएस मेथड के जरिए पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 21 रनों से हराया। बारिश के कारण 401 रन बनाने के बावजूद न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा। यह विश्व कप में बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम की लगातार दूसरी और कुल चौथी जीत थी। लेकिन इस जीत के बाद टीम को आईसीसी से बड़ा झटका लगा है ।
Pakistan team ने पर आईसीसी ने लगाया जुर्माना
Pakistan's emphatic win in Bengaluru has been soured after the side was sanctioned for slow over-rate.
Details 👇#CWC23https://t.co/nH6DXHaBDW
— ICC (@ICC) November 5, 2023
साउथ अफ्रीका पर लग चुका जुर्माना
आईसीसी नियमों के मुताबिक, एक निश्चित समय में एक निश्चित संख्या में ओवर फेंकने होते हैं । लेकिन पाकिस्तान 2 ओवर पीछे रह गया । पाकिस्तान टीम (Pakistan team)के खिलाफ इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की गई थी । उस वक्त साउथ अफ्रीका को एक मैच की फीस का 20 फीसदी जुर्माने के तौर पर देना पड़ता था ।
फखर जामन कि तूफानी ने दिलाई पाकिस्तान को जीत
इसके अलावा पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच कि बात करे तो पाकिस्तान टीम (Pakistan team)को न्यूजीलैंड से 402 रनों की चुनौती मिली । लेकिन बारिश ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी में दो बार खलल डाला । बारिश के कारण दो बार खेल रोकना पड़ा, जब दूसरी बार खेल रोका गया तो डीएलएस के अनुसार बाबर आजम कि कप्तानी वालों टीम 21 रन से आगे थी। जैसे ही पता चला कि बारिश के कारण मैच नहीं खेला जा सकेगा, उनको विजेता घोषित कर दिया गया । इस जीत मे फखर जमान ने निर्णायक भूमिका निभाई । फखर की विस्फोटक पारी ने शुरुआत से ही पाक टीम को डीएलएस नियमों के तहत मैच में बढ़त दिला दी ।
फखर जामन ने सिर्फ 81 गेंदों पर 8 चौकों और 11 छक्कों की मदद से नाबाद 126 रन बनाए । इस दोरान उन्हे कप्तान बाबर आजम का भी खूब साथ मिला
। उन्होंने 66 रनों का योगदान दिया । पाकिस्तान ने जीत के साथ अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदों को बरकरार रखा है।
ये भी पढ़ें: पिता के निधन ने तोड़ा, BCCI की साजिश से कप्तानी छोड़ा, कोहली के 35वें जन्मदिन पर जानिए ‘विराट’ कहानी
Tagged:
World Cup 2023 Pakistan vs New zealand PAKISTAN TEAM Pakistan Cricket Team