जन्मदिन पर विराट कोहली के लिए आई बुरी खबर, ICC ने दिया बड़ा झटका, सामने आई चौंका देने वाली वजह

Published - 05 Nov 2023, 05:48 AM

icc did not allow virat kohli 35th birthday celebration ahead of ind vs sa match

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) 5 नवंबर को 35 साल के हो रहे हैं. ये जन्मदिन कोहली के लिए बेहद खास है क्योंकि इसी दिन कोलकाता के इडेन गार्डेंस में भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच मैच खेला जाना है. करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में अपने 49 वें शतक से चूके कोहली अपने जन्मदिन के लिए 49 वां शतक लगाएंगे और सचिन के सर्वाधिक वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे. इसी बीच ICC ने एक ऐसा कदम उठाया है जो विराट के फैंस के लिए झटका है.

ICC ने विराट कोहली को दिया बड़ा झटका

Virat Kohli
Virat Kohli

भारत-साउथ अफ्रीका मैच के दौरान इडेन गार्डेंस में विराट कोहली (Virat Kohli) का जन्मदिन भव्य तरीके से मनाने की तैयारी बंगाल क्रिकेट बोर्ड ने की थी और इसके लिए जोर शोर से तैयारियां भी चल रही थी लेकिन ICC ने रंग में भंग डालने का काम किया है. जानकारी के मुताबिक आईसीसी ने मैच के दौरान विराट के जन्मदिन को बड़े स्तर पर मनाने की अनुमति नहीं दी है. इस वजह से बर्थ डे का आयोजन अब सामान्य स्तर पर ही होगा. कोहली फैंस के लिए ये निराश करने वाली खबर है.

विराट फैंस मचाएंगे धमाल

Virat Kohli
Virat Kohli

आईसीसी चाहें कुछ भी करे लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) के 35 वें जन्मदिन को ग्रैंड बनाने का फैसला क्रिकेट फैंस ले चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, कोलकाता में सबसे ज्यादा विराट की टीशर्ट और मास्क बिक रही है. मैच देखने जाने वाले फैेंस इसे पहनकर अपने फेवरटे खिलाड़ी को उसके जन्मदिन की बधाई देने पहुँचेंगे.

इडेन गार्डेन्स मैदान के बाहर भी छाए किंग कोहली

Virat Kohli
Virat Kohli

आईसीसी ने विराट कोहली (Virat Kohli) के जन्मदिन को बडे़ स्तर पर मनाने की इजाजत नहीं दी है. लेकिन कोलकाता के क्रिकेट फैंस कहां मानने वाले हैं. कोलकाता शहर तो कोहली के होर्डिंग-बोर्ड से भरा हुआ तो है ही इडेन गार्डेंस के आसपास का माहौल जैसे कोहली मय हो गया है. हर तरफ विराट की अलग अलग मुद्राओं में तस्वीर दिख रही है. किंग कोहली फैंस को निराश नहीं करते. संभव है 35 वें जन्मदिन पर वे अपना 49 वां शतक लगा दें.

ये भी पढ़ें- 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

World Cup 2023 team india IND VS SA Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.