धोनी से केन विलियमसन तक, हर बार जीत का नया कप्तान, आईसीसी के बीते 7 टूर्नामेंट की एक जैसी तस्वीर

author-image
Shilpi Sharma
New Update
ICC-MS Dhoni

क्रिकेट जगत में ऐसा पहली बार हुए जब आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC) जैसा ऐतिहासिक मुकाबला खेला गया. इस सबसे बड़े खिताबी को साउथैंप्टन में आयोजित किया गया था. जिसमें भारत और न्यूजीलैंड के बीच कड़ी टक्कर हुई. आखिर में इस ट्रॉफी की विजेता कीवी टीम बनी. कप्तान केन विलियमसन न्यूजीलैंड के पहले मेजबान हैं, जिन्होंने पहली बार किसी वर्ल्ड कप की कप्तानी में जिताया है. 144 साल के लंबे इंतजार के बाद चैंपियन बनने का ये सौभाग्य वाकई टीम के लिए बेहतरीन अनुभव है.

ICC टूर्नामेंट्स में एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम इंडिया के साथ शुरू हुआ जीत का सिलसिला केन विलियमसन (Kane Williamson) वाली न्यूजीलैंड टीम की जीत तक पहुंच चुका है. इस ट्रॉफी की जीत की कहानी बीते 7 टूर्नामेंट्स में एक जैसी रही है. बीते 7  आयोजनों में हर बार विजेता का ताज नए कप्तान के सिर सजा है.

2013 चैंपियंस ट्रॉफी

ICC

इस टूर्नामेंट्स के शुरीआत साल 2013 से टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने से हुई थी.  इंग्लैंड सरजमीं पर खेले गए इस फाइनल मैच में भारतीय टीम ने धोनी की मेजबानी में इंग्लिश टीम को ही हराकर इस खिताब पर कब्जा जमाया था. इतनी ही नहीं ICC के तीनों बड़े खिताब जीतने वाले वो दुनिया के इकलौते कप्तान हैं.

2014 टी20 विश्व कप

publive-image

साल 2014 में T20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला गया था. इस मैत में श्रीलंका और भारत दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर थी. वेस्टइंडीज इसकी डिफेंडिंग चैंपियन थी, जो फाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी. इस खिताब को पहले भी नाम भारत कर चुका था. लेकिन 2014 में कहानी बदली और श्रीलंका ने ढाका में भारत को करारी शिकस्त देते हुए T20 वर्ल्ड कप के खिताब पर जीत का झंडा गाड़ा था.

2015 विश्व कप

publive-image

साल 2015 में खेले गए वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले की बात करें तो ये मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन बनी थी. लेकिन, फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही थी. 29 मार्च 2015 को खेले गए इस खिताबी मैच में न्यूजीलैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बन गया था.

2016 टी20 विश्व कप

publive-image

साल 2016 में एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का टूर्नामेंट भारत में खेला गया. लेकिन अपनी सरजमीं पर भी इस टूर्नामेंट के फाइनल में टीम जगह नहीं बना पाई. यहां तक कि, इसकी डिफेंडिंग चैंपियन भी श्रीलंका बनी थी. कोलकाता में इसका फाइनल मैच वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेला गया. जिसे 4 विकेट से जीतकर कैरेबियाई टीम दूसरी बार बार इतिहास रचते हुए T20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था.

2017 चैंपियंस ट्रॉफी

publive-image

साल 2017 में एक बार फिर ICC चैंपियंस ट्रॉफी का महाआयोजन हुआ. फाइनल में वो हुआ जिसकी उम्मीद दर्शकों को ना के बराबर थी. खिताबी मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच था. ऐसा अंदाजा लगाया गया था कि, टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ इस टूर्नामेंट जीतकर नया इतिहास रचेगी. लेकिन, सरफराज अहमद की पाक टीम ने ऐसा संभव नहीं होने दिया और चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया था.

2019 विश्व कप

publive-image

साल 2019 में खेला गया वर्ल्ड कप बेहद रोमांचक था. इस दौरान भारतीय टीम फाइनल से एक कदम दूर सेमीफाइनल तक जगह बनाने में कामयाब रही थी. लेकिन, कीवी टीम के हाथों सेमीफाइनल में मिली हार के बाद टीम का आईसीसी (ICC) वर्ल्ड कप जीतने का सपना यहीं खत्म हो गया था. जबकि फाइनल में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के भिड़ंत हुई थी, इस दौरान दोनों के बीच मैच टाई हुआ था. लेकिन, सबसे ज्यादा के आधार पर इंग्लिश टीम के इयोन मॉर्गन की कप्तानी में चैंपियन घोषित कर दिया गया था.

केन विलियमसन एमएस धोनी सरफराज अहमद इयोन मॉर्गन श्रीलंका क्रिकेट टीम भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट 2021