चौथे दिन के खेल के खराब होने के बाद ICC पर भड़के भारत-न्यूजीलैंड के दिग्गज, उठाए सवाल

author-image
Sonam Gupta
New Update
WTC-Weather

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबले में बारिश लगातार बाधा उत्पन्न कर रही है। आज चौथा दिन भी बिना एक भी गेंद डाले बारिश के चलते धुल गया। पहला दिन भी बारिश ने धुल दिया था और अब तक जो दो दिन का मैच खेला गया है, उसमें भी कभी रोशनी तो कभी बारिश के चलते मैच रुकता रहा है। अब फैंस के अलावा भारत व न्यूजीलैंड के तमाम दिग्गजों ने भी आईसीसी दग्वारा साउथेम्पटन को वेन्यू चुनने के लिए आलोचना की है।

फैंस के लिए है बहुत दुखद

WTC

आईसीसी ने टेस्ट चैंपियनशिप फाइल के लिए साउथेम्पटन को चुना। लेकिन बारिश ने पूरा मजा किरकिरा कर दिया है। अब ऐसे में भारत व न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने इस बड़े मैच के इस तरह खराब होने पर अपने विचार प्रकट किए। वीवीएस लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा,

"यह फैंस के लिए बहुत दुखद है। मुझे आईसीसी को नियम सही नहीं लगे। सभी ने कहा और किया, आप एक चैंपियन चाहते हैं। इतना समय उपलब्ध होने के साथ, मुझे यकीन है कि वे 450 ओवर पूरे करने के लिए 5 दिनों में कम से कम 90 ओवरों की अनुमति दे सकते थे। मैं आईसीसी से यही उम्मीद करता था। हम उत्साहित थे कि एक रिजर्व डे है लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि अगर बारिश इसी तरह जारी रहती है तो खेल रिजर्व डे तक जाने के बावजूद फिनिश हो सकता है।”

450 ओवर देखना चाहते हैं बॉन्ड

वीवीएस लक्ष्मण द्वारा मैच को लेकर निराशा जताए जाने के बाद न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर शेन बॉन्ड ने अपने विचार रखते हुए कहा कि वह भी मैच के पूरे 450 ओवर देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा,

“दोनों टीमें जीत के लिए खेलना चाहती हैं। दूसरी बात यह है कि पिच गेंदबाजों को इतना कुछ दे रही है कि अगर आपके पास तीन-चार दिन का खेल भी हो, तो भी हमें परिणाम मिल सकता है। यदि मौसम की देरी लंबे समय तक चलती है, तो कभी-कभी इसका मतलब है कि केवल एक टीम जीत सकती है अगर बारिश खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड अच्छी बल्लेबाजी करता है, तो यह उन्हें सबसे अच्छी स्थिति में रखता है लेकिन मैं वीवीएस के साथ हूं, चाहें इसमें कितना भी समय लगे, मैं चाहूंगा 450 ओवर देखने को मिले और एक टीम विजेता रहे।”

दोनों टीमें जीतना चाहेंगी ट्रॉफी

WTC

आईसीसी के WTC के ऐतिहासिक टेस्ट मुकाबले में भारत व न्यूजीलैंड की टीमें ट्रॉफी जीतना चाहेंगी। अब तक के खेल में टीम इंडिया ने 217 रन बनाए थे और कीवी टीम 101-2 पर थी। मगर अब बारिश के चलते मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है। बॉन्ड ने आगे कहा,

"मैं सुझावों से सहमत हूं। अगर भारत 160 रन का लक्ष्य देने में भी कामयाब हो जाता है तो इस विकेट पर मुश्किल होगी। कल हमने देखा कि कैसे गेंद कभी-कभी मूव कर रही थी इसलिए, ये सभी चीजें तस्वीर में आ जाएंगी, साथ ही ये एक बड़ा मौका है और ट्रॉफी पर अपना हाथ रखने की इच्छा, मुझे लगता है कि यह पिछले दो दिनों में भावनात्मक होने वाला है।”

टीम इंडिया आईसीसी आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप