ICC CWC 2011 फाइनल के प्लेइंग-XI के 10 भारतीय खिलाड़ी ले चुके हैं संन्यास, बचा हुआ 1 स्टार खेल सकता है 2027 वाला वर्ल्ड कप

Published - 12 Mar 2022, 08:59 AM | Updated - 19 Aug 2025, 04:45 PM

ICC CWC 2011

ICC CWC 2011:आईसीसी वर्ल्डकप 2011 में टीम इंडिया के प्रदर्शन की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. भारत ने उस वर्ल्ड कप (ICC CWC 2011) में अपने सभी बड़े राइवल्स को मात देकर 28 साल बाद विश्व कप जीता था, और यह कारनामा किसी और के नहीं बल्कि टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में किया था. भारत की 2011 वर्ल्ड कप की टीम सितारों से सजी हुई थी. टीम में उस वक्त सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह जैसे महान खिलाड़ी मौजूद थे. लेकिन क्या आप जानते हैं श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में खेली गई भारतीय टीम के 11 खिलाड़ियों में से 10 ने रिटायरमेंट ले चुके हैं.

10 खिलाड़ियों ने लिया संन्यास

आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 (ICC CWC 2011) में टीम इंडिया ने क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल में क्रमश: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को हराया था. जिसके बाद टीम का फाइनल मुकाबला था फॉर्म में चल रही श्रीलंका से. श्रीलंका पूरे वर्ल्ड कप (ICC CWC 2011) में तहलका मचाती हुई नज़र आई थी.

हालांकि इस घातक टीम के लिए, भारतीय टीम भी तैयार थी. भारत ने विश्वकप में अपनी बेस्ट टीम खिलाई थी. जिसमें शामिल थे वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, विराट कोहली, युवराज सिंह महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, ज़हीर खान, मुनाफ पटेल और एस श्रीसंत.

ग़ौरतलब है कि इन 11 खिलाड़ियों ने भारत को वो मैच जितवाने के लिए पूरी जान लगा दी थी. जिसके चलते भारत ने वर्ल्डकप 2011 (ICC CWC 2011) के फ़ाइनल में श्रीलंका को 6 विकेट से मात दी थी. लेकिन आज के समय में विराट कोहली के अलावा फाइनल में खेलने वाले सभी खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया है. सिर्फ कोहली ही हैं जो अब तक खेल रहे हैं.

2027 का वनडे विश्वकप भी खेल सकते हैं कोहली

Virat Kohli

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला मैच वर्ष 2008 में खेला था. उसके बाद कोहली थमे नहीं, और वह लगातार बेहतर करते गए और उनकी टीम में जगह पक्की होती गई.

विराट अब तक अपने करियर में 3 वनडे वर्ल्डकप खेल चुके हैं. उन्होंने 2011, 2015 और 2019 के वनडे वर्ल्डकप में टीम इंडिया को रिप्रेजेंट किया है. इतना ही नहीं बल्कि इंग्लैंड में खेले गए 2019 के वर्ल्डकप में भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में ही थी. ऐसे में अब अगले साल यानी साल 2023 में होने वाले वर्ल्डकप में उनका खेलना तय है. इसी के साथ अगर उनकी फॉर्म और उनकी फिटनेस में आने वाले सालों में कमी नहीं आती तो विराट कोहली हमें 2027 का विश्वकप में भी खेलते हुए नज़र आएंगे.