IND vs NZ: गौतम गंभीर की इस साल ने किया न्यूज़ीलैंड को बेहाल, टीम इंडिया की 44 रनों से जीत, सेमीफाइनल में इस टीम से भिड़ेगा भारत
Published - 02 Mar 2025, 04:21 PM | Updated - 02 Mar 2025, 04:51 PM

Table of Contents
IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy, 2025) के12वें मुकाबले में भारत को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी मिली. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 79 रनों की पारी खेली. वहीं न्यूजीलैंड को जीत लिए 250 रनों का लक्ष्य मिला. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और कीवी टीम को 205 रनों पर रोक दिया. जिसके चलते भारत ने इस मुकाबले को 44 रनों से जीत लिया. भारत की यह इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत है.
IND vs NZ: भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/02/epjHARwD6LYSWxMS0etX.jpg)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 24 साल बाद आमना-सामना हुआ. इससे पहले दोनों टीमों साल 2000 में एक साथ खेलती हुई नजर आई थी. उस मुकाबलेकी तरह इस मैच में भी दोनों टीमों के बीच अच्छी फाइट देखने को मिली. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 250 रनों का लक्ष्य मिला. लेकिन, भारतीय गेंदबाजों ने कीवी बल्लेबाजों को पूरी तरह से पकड़कर रखा. कसी हुई गेंदबाजी करते हुए रन नहीं बनाने दिए.
लेकिन, केन विलियमन अच्छी फॉर्म में नजर आए. उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने 120 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली. लेकिन, अंत टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके अलावा कोई भी कीवी बल्लेबाज भारत के खिलाफ रन नहीं बना पाया. जिसके चलते न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 205 रन ही बना सकी और भारत ने इस मुकाबले आसानी से 44 रनों से जीत लिया. भारत की यह इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत है. अब भारत की सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ले टक्कर होगी.
श्रेयस अय्यर ने मुश्किल समय में टीम को संभाला
न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया. जबक 30 रन के स्कोर पर टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल सस्ते में आउट हो गए. वहीं दूसरी मध्य क्रम में बल्लेबाजी के लिए फ श्रेयस अय्यर ने काफी सूझबूझ दिखाई. उन्होंने पिच पर टिकने के लिए पहले थोड़ा समय जरूर लिया. लेकिन, उन्होंने दबाब में एक अच्छी पारी खेली. अय्यर ने 98 गेंदों में 79 रन बनाए. इस गौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले. अय्यर की इस पारी की वजह से टीम इंडिया एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी.
टॉप ऑर्डर ने एक बार फिर किया निराश
भारत की ओर से पारी की शुरुआत करने रोहित शर्मा और शुभमन गिल आए. दोनों खिलाड़ी इस मुकाबले में भारत को कोई खास शुरूआत नहीं दिला सके. शुभमन गिल टीम के 15 रनों के स्कोर पर 2 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. वहीं विराट कोहली मिडविकेट के ऊपर से मारने के चक्कर में 5वें ओवर में ही 15 रन बनाकर कैच आउट हो गए. वहीं विराट कोहली भी अपने 300वें मैच में कोई छाप नहीं छोड़ सके और 14 बॉल में 15 रन बनाकर चलते बने. हालांकि, अक्षर पटेल ने 42 रनों का अहम योगदान दिया. वहीं अंत में हार्दिक पांड्या मैच में अच्छा फिनिशिंग टच दिया. उन्होंने आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए 45 रन बनाए.
वरूण चक्रवर्ती ने दिखाया फिरकी का जादू
वरूण च्रकवर्ती को शानदार प्रदर्शन के दम पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुना गया. रोहित शर्मा की कप्तानी में उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में मौका मिला. इस मैच में चक्रवर्ती ने अपनी फिरकी जादू दिखाते हुए कीवी गेंदबाजों को खूब परेशान किया. उन्होंने 10 ओवर्स में 40 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. गौतम गंभीर ने इस मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती को एक तुरुप के इक्के की तरह इस्तेमाल किया, उन्होंने न्यूज़ीलैंड की आधी टीम को निपटाकर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई. जबकि कुलदीप (2) और जडेजा (1) ने भी कसी हुई बॉलिंग की. जबकि हार्दिक-अक्षर के खाते में भी 1-1 विकेट आया.
यह भी पढ़े: विराट-शुभमन को पछाड़कर इस मामले में नंबर-1 बने श्रेयस अय्यर, लिस्ट में दूर-दूर तक नहीं रोहित शर्मा
Tagged:
IND vs NZ Champions trophy 2025 Mitchell Santner rohit shrma