बारिश ने धोया WTC फाइनल का चौथा दिन, आईसीसी पर भड़के फैंस, गाली देते आ रहे है नजर

Published - 21 Jun 2021, 03:00 PM

Ageas bowl-Team India

टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मैच साउथेम्पन के एजेस बॉल में खेला जा रहा है। लेकिन इंग्लैंड के खराब मौसम ने इस ऐतिहासिक मुकाबले का पूरा मजा किरकिरा कर रख दिया है। मैच का चौथा दिन भी बारिश की भेंट चढ़ गया और ICC ने आधिकारिक पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी, मैच का चौथा दिन बारिश के चलते कॉल्ड ऑफ हो गया है। इस खबर के सामने आते ही क्रिकेट फैंस का गुस्सा आईसीसी पर भड़क उठा है।

बारिश ने धुल दिया मैच का चौथा दिन

टेस्ट चैंपियनशिप के DAY-4 पर काफी वक्त तक इंतजार करने का बाद जब मौसम साफ नहीं हुआ, तो आईसीसी ने आधिकारिक ऐलान कर दिया की चौथा दिन बारिश के चलते धुल गया है। इस बात के सामने आते ही क्रिकेट फैंस का गुस्सा आईसीसी पर फूट पड़ा। आलम ये है कि फैंस बोर्ड को गाली देते नजर आ रहे हैं। फैंस, तो फैंस पूर्व भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग ने भी आईसीसी के वेन्यू सिलेक्शन का मजाक उड़ाते हुए पोस्ट शेयर किया।

इंग्लैंड में इस वक्त बारिश होना कोई नई बात नहीं है। इस बात को जानते-बूझते हुए ICC ने टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले का आयोजन इंग्लैंड की मेजबानी में साउथेम्पटन में आयोजित किया है। अब मैच का चौथा दिन भी बारिश के नाम रहा और खिलाड़ी एक ओवर खेलने तक के लिए मैदान पर नहीं उतर सके। फैंस आईसीसी द्वारा साउथेम्पटन में मैच आयोजित करने से खासा नाराज दिख रहे हैं।

ICC पर भड़के फैंस दे रहे गाली

Tagged:

टीम इंडिया आईसीसी भारत बनाम न्यूजीलैंड आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप