अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल यानि ICC ने 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले T2o वर्ल्ड कप के लिए से सभी 16 टीमों की टॉप ओपनिंग जोड़ी की रैंकिंग जारी की है. इस लिस्ट में उन सलामी बल्लेबाजों का नाम शामिल किया है. जिन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी करते हुए बड़ी-बड़ी सांझेदारियां बनाई.
बता दें कि इस लिस्ट में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान क्रिकेट टीम सलामी जोड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को नंबर-1 ताज मिला है. यह जोड़ी इस मामले में भारत कीओपनिंग जोड़ी (रोहित-राहुल) को पछाड़ते हुए नजर आ रहे हैं. चलिए जानते हैं कि रोहित-राहुल को टॉप ओपनिंग जोड़ी की रैंकिंग मे किस पायदान पर रखा है?
ICC ने सलामी जोड़ी बाबर और रिजवान को दिया नंबर-1 ताज
पाकिस्तान के ओपनर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से फैंस के दिलों अनोखी छाप छोड़ी है. पाक टीम पूरी तरह से इन दोनों खिलाड़ियों के ऊपर ही रहती है. अगर ये दोनों शुरूआत में बड़ा पारी खेलेन बिना आउट हो जाए तो उनके नीचले क्रम के बल्लेबाज पाकिस्तान को हार के मुंह नहीं बचा पाते हैं.
यहीं कारण है कि ICC ने पाकिस्तान के ओपनर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टॉप ओपनिंग की रैंकिंग में नंबर एक पर रखा है. बाबर के पिछले 5 मैचों की बात करें तो उन्होंने 43 औसत और 130 के स्ट्राइक रेट बल्लेबाजी करते हुए पांच पारियों में 4, 87*, 9, 36, 8 रन बनाए. जबकि मोहम्मद रिजवान ने 52. 33 औसत और 128 के स्ट्राइक रेट बल्लेबाजी करते हुए पांच पारियों में 1, 63, 88, 8, 88*रन बनाए. क्योंकि पिछले पांच-पांच T20I मैचों आधार पर पाकिस्तान के ओपनर्स ने 392 रन बनाए हैं.
केएल राहुल और रोहित की सलामी जोड़ी को मिला दूसरा स्थान
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल भारतीय टीम की तरफ से ओपन करते हुए नज़र आते हैं, जिसके लिए ICC ने इस सलामी जोड़ी खतरनाक मानते हुए दूसरे स्थान पर रखा है. भारतीय सलामी बल्लेबाजो की खास बात यहा कि राहुल और रोहित ने 140 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है.
इससे साफ जाहिर होता है कि दोनों भारतीय खिलाड़ी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम पर दबाव बनाने में काफी हद तक सफल रहते हैं. वहीं दोनों खिलाड़ियों के पिछले पांच-पांच T20I मैचों में बल्लेबाजी करते हुए , भारतीय ओपनर्स ने अपने पिछले 5-5 मैचों में 280 रन बनाए है. जो पाकिस्तान की सलामी जोड़ी से ज्यादा पीछे नहीं हैं.
एरोन फिंच और डेविड की जोड़ी को लगा बड़ा झटका
आईसीसी ने नंबर-3 पर न्यूजीलैंड के डेवन कॉनवे और मार्टिन गप्टिल को रखा है, जबकि चार नंबर पर मेजबान ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी को बड़ा झटका लगा है. बता दें कि एरोन फिंच कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए है और उनके बल्ले से रन निकलना बंद हो गया है. हालांकि डेविड वार्नर रन बना रहे हैं. इस लिए इस सलामी जोड़ी को नंबर-4 पर रखा गया है.
नंबर-5 पर श्रीलंका के पथुम निसंका और कुसल मेंडिस हैं, जबकि नंबर 6 पर अफगानिस्तान के रहमनुल्लाह गुरबाज और हजरतुल्लाह जजई हैं. आईसीसी ने सातवें नंबर की जोड़ी के रूप में इंग्लैंड के जोस बटलर और एलेक्स हेल्स को रखा है. 8वें नंबर पर साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक और तेम्बा बावुमा हैं, जबकि 9वें नंबर पर आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग और एंडी बालबर्नी हैं। 10वें पर यूएई के मुहम्मद वसीम और चिराग सुरी हैं.
11वें पर वेस्टइंडीज (ब्रेंडन किंग और काइल मेयर्स), 12वें पर स्कॉटलैंड (जॉर्ज मुन्से और कैलम मैकलॉयड), 13वें पर जिम्बाब्वे (क्रेग इरवाइन और रेगिस चकाबा), 14वें पर नीदरलैंड्स (मैक्स ओदाउद और स्टीफन मीबर्ग), 15वें पर बांग्लादेश (मेहदी हसन मिराज और सब्बीर रहमान) और 16वें पर नामीबिया के ओपनर डिवान ला कॉक और माइकल वैन लिंगेन हैं.