पाकिस्तान टीम पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, इस बड़ी वजह के चलते 17 साल के लिए लगा रिजवान पर बैन

author-image
Pankaj Kumar
New Update
icc bans pakistan origin uk based cricketer rizwan javed for 17.5 years in corruption charges

Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज गंवाने के बाद पाकिस्तान (Pakistan) टीम के खिलाड़ी आजकल पाकिस्तान सुपर लीग की तैयारी में व्यस्त हैं. इसी बीच एक ऐसी खबर आई है जो पाकिस्तान और वहां के क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी नहीं है. एक तरफ जहां हारिस रऊफ पर गाज गिरी है, वहीं दूसरी ओर एक और खिलाड़ी को बड़ा झटका लगा है. क्या है पूरा मुकाबला आइये जानते हैं.

इस खिलाड़ी पर लगा बैन

Rizwan Javed Rizwan Javed

खबरों के मुताबिक क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आईसीसी (ICC) ने पाकिस्तान (Pakistan) मूल इंग्लैंड के क्लब क्रिकेटर रिजवान जावेद (Rizwan Javed) पर साढ़े 17 साल का प्रतिबंध लगा दिया है. ICC ने यह फैसला रिजवान के एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के एंटी करप्शन कोड के पांच अलग अलग उल्लंघनों का दोषी पाए जाने के बाद लिया है. ICC के जनरल मैनेजर एलेक्स मार्शल ने कहा कि, 'रिज़वान जावेद को पेशेवर क्रिकेटरों को भ्रष्ट आचरण में शामिल कराने के प्रयासों के चलते बैन किया गया है.'

किस धारा में दोषी पाए गए?

Rizwan Javed Rizwan Javed

आईसीसी (ICC) ने रिजवान जावेद (Rizwan Javed) को भ्रष्टाचार की 5 अलग-अलग धाराओं में दोषी पाए जाने के बाद उनपर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है. रिजवान को आर्टिकल 2.1.1, 2.1.3, 2.1.4, 2.4.4 और 2.4.6 के तहत दोषी पाया गया है. इन आरोपों के अंतर्गत जावेद पर खुद भ्रष्टाचार में लिप्त होने के साथ ही दूसरे खिलाड़ियों को भी अपने साथ शामिल करने का आरोप लगा है.

कब का है मामला?

Cricket Cricket

रिजवान जावेद पर 2021 में अबुधाबी में खेली गई टी10 लीग में भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगा था. सिंतबर 2023 में जावेद को आईसीसी ने इस मामले में 8 अन्य के साथ दोषी पाया. ICC के मुताबिक बाकी अन्य आोरपियों ने जांच में सहयोग किया इसलिए उनकी सजा की अवधि कम है. लेकिन रिजवान का रवैया असहयोगात्मक रहा. इसी वजह से उनपर साढ़े 17 साल का प्रतिबंध लगा है. यह प्रतिबंध 19 सितंबर 2023 के दिनांक से लागू होगा, इसी दिन उन्हें निलंबित किया गया था.

ये भी पढ़ें- अश्विन की इस हरकत से टीम इंडिया को हुआ तगड़ा नुकसान, अंपायर ने LIVE मैच में सुनाया फरमान, भारत की हार तय!

ये भी पढ़ें- सरफराज खान के पिता ने रोहित शर्मा से की खास अपील, तो कप्तान ने दिया ऐसा जवाब, VIDEO वायरल

icc pakistan Pakistan Cricket Team