ICC ने किया वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान, खेले जाएंगे कुल 40 मैच, इस देश को सौंपी गई मेजबानी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
icc announces under-19 world cup 2024 see complete schedule here

World Cup 2024: अंडर 19 विश्व कप 2024 की मेज़बानी इस बार श्रीलंका के कंधो पर है. आईसीसी ने भी अंडर-19 विश्व कप 2024 को लेकर शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. टूर्नामेंट का आगाज़ 13 जनवरी से होने जा रहा है. फाइनल मुकाबला 4 फरवरी को खेला जाएगा. करीब एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 16 टीमें खेलते हुए नज़र आने वाली है. अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 (World Cup 2024) मुकाबले में इस बार दुनिया के लगभग सभी क्रिकेट खेलने वाले देश हिस्सा ले रहे हैं. इन टीमों को कुल 4 ग्रुप में बाटा गया है.

ग्रुप A और B में इन देशों को किया गया शामिल

World cup 2024

आईसीसी ने अंडर 19 विश्व कप 2024 (World Cup 2024) में 16 टीमों को कुल 4 ग्रुप में बाटा गया है. ग्रुप A की बात करें तो उसमें भारत, बांग्लादेश, आयरलैंड, और अमेरिका जैसे देश शामिल है. ये 4 देश लीग स्टेज में एक दूसरे से भिड़ते हुए नज़र आएंगे. वहीं ग्रुप B की बात करें तो उसमें इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज़, और स्कॉटलैंड शामिल हैं.

ग्रुप C और D में इन देशों का नाम

World cup 2024 (1)

ग्रुप C की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, ज़िम्बाब्वे, और नामीबिया को शामिल किया गया है. वहीं ग्रुप D की बात करें तो उसमें पाकिस्तान, अफागनिस्तान, न्यूज़ीलैंड, और नेपाल को रखा गया है. ग्रुप का बटवारा देखकर ये साफ हो गया कि आईसीसी ने प्रत्येक ग्रुप में 2 मज़बूत टीमें और 2 कमज़ोर टीमों को शामिल किया है.

भारत की मैच का तारीख

World cup 2024 (2)

टीम इंडिया अंडर-19 विश्व कप 2024 (World Cup 2024)में अपना पहला मैच 14 जनवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी, वहीं टीम दूसरा मैच 18 जनवरी को य़ूएसए के खिलाफ खेलेगी, वहीं तीसरा मैच आयरलैंड के खिलाफ 20 जनवरी को खेला जाएगा.

 पांच बार खिताब जीत चुकी है टीम इंडिया

World cup 2024 (3)

अंडर-19 विश्व कप की शुरुआत 1988 में हुई थी. भारत ने अंडर19 में पहली बार श्रीलंका को हराकर साल 2000 में अपना पहला कब्ज़ा जमाया था. वहीं भारत ने दूसरी बार विराट कोहली की कप्तानी में 2008 में कब्ज़ा जमाया. इसके चार साल बाद उन्मुक्त चंद ने अपनी कप्तानी भारत को साल 2012 में विश्व चैंपियन बनाया. वहीं टीम ने 2018 और 2022 में भी विश्व चैंपियनशिप में 5वीं बार कब्ज़ा जमाया.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: श्रीलंका और भारत के बीच पहले ही तय हो गया था एशिया कप का फाइनल, फिक्सिंग की पूरी सच्चाई आ ही गई सामने

team india ICC Under 19 World Cup 2024