अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने साल 2021 में क्रिकेट एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड का ऐलान किया है. जिसमें साउथ अफ्रीका के उभरते बल्लेबाज यानेमन मलान (Janneman Malan) का नाम शामिल है. भारत और साउथ के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के खेली जा रही है. जिसमें इस खिलाड़ी ने अफ्रीका टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है.
ICC ने यानेमन मलान के कमाल की प्रशंसा
Flair, class and sheer talent 🌟
— ICC (@ICC) January 23, 2022
Janneman Malan's star shone through brightly in 2021 🙌
More 👉 https://t.co/W4YXUCRo9N pic.twitter.com/GR3kp7UhOA
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने साल 2021 में क्रिकेट एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड (ICC Emerging player of the year) का ऐलान किया है. बता दें कि ICC ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज यानेमन मलान (Janneman Malan) को एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर के अवार्ड से नवाजा है.
भारत और साउथ के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन दिखाया हैं. यानेमन मलान ने साल 2021 में क्रिकेट में किए कमाल के प्रदर्शन की वजह से मिला है. यानेमन मलान साउथ अफ्रीका के ओपनिंग बैट्समैन हैं और पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट में इस साल अपने बल्ले से काफी रन बरसाये हैं. जिसके लिए ICC ने इस खिलाड़ी की तारीफ करते हुए 2021 का चमकता तारा बताया है.
यानेमन मलान का क्रिकेटिंग करियर
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज यानेमन मलान (Janneman Malan) ने इस साल अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. यानेमन मलान ने साल 2021 में कुल 17 इंटरनेशनल मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 47.66 की औसत और 101 से ज्यादा की स्ट्राइकरेट से कुल 715 रन बनाए. इस दौरान यानेमन मलान के बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक देखने को मिले. जिसके लिए ICC ने इन्हें एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर के अवार्ड से नवाजा है.
यानेमन मलान ने अपने पूरे करियर में अब तक 13 वनडे और 11 टी20 मैच खेले हैं. 13 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 3 शतक और 3 अर्धशतक के साथ 758 रन बनाए हैं. वहीं 11 टी20 मुकाबलों में 1 अर्धशतक के साथ 241 रन बनाए हैं. यानेमन मलान का साउथ अफ्रीका की ओर से टेस्ट मैच में अभी तक डेब्यू नहीं कर पाए हैं.