आईसीसी ने जारी किया 2031 तक क्रिकेट का शेड्यूल, 14 टीमें लेंगी अब वनडे विश्व कप में हिस्सा

author-image
Sonam Gupta
New Update
icc

मंगलवार को इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड (ICC) ने एक अहम मीटिंग के बाद कुछ बड़े फैसले सुनाए। आईसीसी ने 8 साल के पूरे कार्यक्रमों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के बाद लगातार 8 सालों तक खूब सारे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जाएंगे। साथ ही ICC ने ऐलान किया है कि अब वनडे विश्व कप में 10 नहीं बल्कि 14 टीमें हिस्सा ले सकेंगी।

वनडे वर्ल्ड कप में 14 टीमें लेंगी अब हिस्सा

आईसीसी पुरुष वनडे विश्व कप में पहले 10 टीमें हिस्सा लिया करती थीं। मगर ICC ने मीटिंग के बाद मंगलवार को ऐलान किया है कि अब 10 के बजाए वनडे विश्व कप में 14 टीमें हिस्सा लेंगी। ये उन एसोसिएट नेशनशंस के लिए बड़ी खुशखबरी है, अब तक वनडे विश्व कप खेलने का मौका नहीं मिलता था। हालांकि अभी 2023 में होने वाले वनडे विश्व कप में तो 10 टीमें ही हिस्सा लेंगी। ये नियम 2027 व 2031 वाले विश्व कप में 14 टीमें हिस्सा लेंगी।

टी20 विश्व कप में लेंगी

एक ओर वनडे विश्व कप में 10 के बजाए 14 टीमें हिस्सा लेंगी, तो वहीं टी20 विश्व कप में भी 16 टीमों के बजाए 20 टीमें हिस्सा लेंगी। मगर ये नियम टी20 विश्व कप 2021 और 2022 वाले पर लागू नहीं होंगी। बताते चलें, ICC ने 2024 से लेकर 2031 तक का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसमें क्रिकेट की भरमार है।

मगर आपको बता दें, इससे पहले इसी साल अक्टूबर-नवंबर में ICC टी20 विश्व कप भारत की मेजबानी में खेला जाएगा। इसके बाद 2022 में भी टी20 विश्व कप खेला जाने वाला है, जो 2020 में स्थगित कर दिया गया था। इसकी मेजबानी ऑस्ट्रेलिया को सौंपी गई है। वहीं इन दो टी20 विश्व कप के बाद 2023 में वनडे विश्व कप खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी भारत के हाथों में है। इस इवेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी।

आईसीसी ने जारी किया पूरा शेड्यूल

ICC ने आईसीसी का आगामी 8 सालों का भी शेड्यूल जारी कर दिया है। आईसीसी ने बोर्ड की बैठक के बाद जारी विज्ञप्ति में कहा,

‘‘आईसीसी बोर्ड ने 2024 से 2031 तक के शेड्यूल की आज पुष्टि की जिसमें पुरूषों का क्रिकेट विश्व कप और टी20 विश्व कप खेला जायेगा और चैम्पियंस ट्रॉफी फिर से आयोजित होगी। पुरूषों के विश्व कप में 2027 और 2031 में 14 टीमें होंगी जबकि टी20 विश्व कप में 20 टीमें होंगी जबकि 2024, 2026, 2028 और 2030 में 55 मैच का टूर्नामेंट होगा। आठ टीमों की चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 और 2029 में खेली जायेगी। आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल्स 2025, 2027, 2029 और 2031 में खेले जायेंगे। आईसीसी महिला टूर्नामेंट का शेड्यूल पहले ही तय हो चुका है।’’

आईसीसी आईसीसी विश्व कप 2019