21 साल के इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, एक ही झटके में तोड़ा सचिन-विराट का बड़ा रिकॉर्ड, क्रिकेट जगत में मची सनसनी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
21 साल के इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, एक ही झटके में तोड़ा सचिन तेंदुलकर और Virat Kohli का बड़ा रिकॉर्ड

Virat Kohli: विश्व कप 2023 में कई युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है. विश्व कप में अब तक खेले गए मुकाबले में युवा बल्लेबाज़ों से लेकर गेंदबाज़ों ने भी खासा प्रभावित किया है. मेगा इवेंट में आए दिन कई नए रिकॉर्ड बन कर खड़े हो रहे हैं तो कई रिकॉर्ड धवस्त भी हो रहे हैं. 7 नवंबर को 21 साल के एक युवा खिलाड़ी ने रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli)का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने हाल ही में अपने करियर वनडे करियर का 49वां शतक ठोका हैं. इसके अलावा इस युवा खिलाड़ी ने सचिन तेंदुलकर का भी सालों पुराना रिकॉर्ड तोड़ कर अपने नाम कर लिया.

Virat Kohli और Sachin Tendulkar का टूट गया रिकॉर्ड

Virat kohli

हम बात कर रहे अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ इंब्राहिम ज़ारदान की, जिन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli)और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ कर अपने नाम कर लिया. दरअसल अफगान ने अपना 8वां मुकाबला 7 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. इस मैच में इब्राहिन ज़ारदान ने शतक ठोक कर अपने नाम एक नई उपलब्धि दर्ज की. वह विश्व कप में शतक जड़ने वाले विराट और सचिन के बाद सबसे कम उम्र के बल्लेबाज़ बन गए. इब्राहिम ने 21 साल 330 दिन में ये कारनामा किया, जबकि विराट कोहली ने 22 साल 106 दिन में अपना पहला विश्व कप शतक जड़ा था. वहीं सचिन तेंदुलकर ने विश्व कप में अपना पहला शतक 22 साल 300 दिन में 1992 विश्व कप में जड़ा था.

पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड) 20 साल 196 दिन : विश्व कप 2011

रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) 21 साल 76 दिन : विश्व कप 1996

अविष्का फर्नांडो (श्रीलंका) 21 साल 87 दिन : विश्व कप 2019

इब्राहिम जादरान (अफगाननिस्तान)21 साल 330 दिन : विश्व कप 2023

विराट कोहली (भारत) 22 साल 106 दिन : विश्व कप 2011

सचिन तेंदुलकर (भारत) 22 साल 300 दिन : विश्व कप 1996

इस मामले में बने पहले बल्लेबाज़

Ibrahim Zardan

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक ठोकने के बाद इब्राहिम ज़ारदान अफगानिस्तान के पहले बल्लेबाज़ भी बने, जिसनें विश्व कप के इतिहास में अफगान की ओर से शतक जमाया हो. इससे पहले अफगान के किसी भी बल्लेबाज़ ने विश्व कप में शतक नहीं ठोका था. इससे पहले विश्व कप 2015 में समीउल्लाह शिनवारी ने 96 रनों की पारी खेली थी. हालांकि वह शतक नहीं जड़ पाए थे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रचा था इतिहास

Ibrahim Zardan (1)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इब्राहिम ज़ारदान ने शानदार पारी खेलकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था. उन्होंने 143 गेंद में 129 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस पारी में 3 छक्के और 8 चौके शामिल थे. हालांकि उनकी पारी अफगान के लिए काम नहीं आ सकी और ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 3 विकेट से अपने नाम कर लिया था.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल मैच से पहले रोहित शर्मा ने उठाया बड़ा कदम, अचानक केएल राहुल को टीम से किया बाहर

Virat Kohli sachin tendulkar