'तब से मैं इस खिलाड़ी को लेकर उत्साहित हूं' उमरान के मुरीद हुए बिशप और सुनील

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Umran Malik Latest Statement IPL 2022

Umran Malik: उमरान मालिक (Umran Malik) ने इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें मुकाबले में अपनी एक अलग ही छाप छोड़ दी है। मालिक (Umran Malik) ने आईपीएल 2022 में कई दिग्गज खिलाड़ियों को अपनी रफ्तार का शिकार बनाया है। जिसके बाद से ही वह सुर्खियों में आ गए हैं। आए दिन कोई न कोई उमरान मालिक (Umran Malik) की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए नजर आता है। अब हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और विंडीज खिलाड़ी इयान बिशप ने भी उनकी जमकर तारीफ की है।

Umran Malik के मुरीद हुए Ian Bishop

ian bishop

इयान बिशप ने उमरान मालिक (Umran Malik) की गेंदबाजी को लेकर अपने बयान में कहा कि उन्होंने जब उमरान मालिक को आईपीएल 2021 में गेंदबाजी करते हुए देखा था। तब से ही वह मलिक के लिए उत्साहित है। इयान बिशप (Ian Bishop) ने स्टार स्पोर्ट्स पर उमरान मालिक के लिए कहा,

"जब से मैंने उसे पिछले साल गेंदबाजी करते हुए देखा था, तब से मैं इस खिलाड़ी को लेकर उत्साहित हूं। वास्तविक गति, आप सुपरमार्केट में जाकर उसे नहीं खरीद सकते। आप किसी को लाइन और लेंथ में महारत हासिल करने के लिए ट्रेनिंग कर सकते हैं, लेकिन किसी को तेज गेंदबाजी करना नहीं सिखा सकते।"

Umran Malik की रफ्तार की भी Sunil Gavaskar ने की तारीफ

Sunil Gavaskar

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने उमरान मालिक की रफ्तार की जमकर तारीफ की। सुनील गावस्कर ने उमरान मालिक की रफ्तार के लिए कहा की उमरान मालिक अपनी गति से बहुत प्रभावशाली हा। साथ ही उन्होंने उमरान मालिक को विकेट टेकर बताया। सुनील गावस्कर ने कहा,

"उमरान मलिक अपनी गति से बहुत प्रभावशाली रहे हैं, लेकिन उनकी गति से अधिक, यह उनकी एक्युरेसी है, जो प्रभावित करती है। बहुत सारे गेंदबाज जो उस गति से गेंदबाजी करते हैं, वे गेंद को इधर-उधर फेंकते हैं, लेकिन उमरान बहुत कम वाइड गेंद फेंकते हैं। अगर वह लेग साइड के नीचे वाइड को नियंत्रित कर सकते हैं, तो वह एक जबरदस्त गेंदबाज होंगे, क्योंकि इसका मतलब होगा कि वह हर समय स्टंप्स पर हमला करेंगे और उसकी गति के साथ उन्हें सीधे हिट करना आसान नहीं है। अगर वह विकेट-टू-विकेट गेंदबाजी करते हैं, तो वह काफी हद तक एक विकेट टेकर गेंदबाज होंगे। वह भारत के लिए खेलेंगे।"

Umran Malik ने अपने क्रिकेट के सफर को लेकर कही यह बात

umran malik

उमरान मकिल ने स्टार स्पोर्ट्स पर अपने क्रिकेट के सफर को लेकर भी अपना बयान दिया। उन्होंने अपने बयान में बताया कि उनके परिवार ने उनका हमेशा सपोर्ट किया है। साथ ही उन्होंने यह भी बतीय की वह तवी ग्राउंड में पड़ोस में खेलते हुए बड़े हुए हैं  और अपनी तेज गेंदबाजी से वहां के सीनियर्स को प्रभावित किया। उमरान मालिक ने कहा,

 "मुझे क्रिकेट खेलने के लिए हमेशा अपने परिवार का सपोर्ट मिला। मेरे पिता जम्मू में सब्जी विक्रेता हैं और उन्होंने हमारे पालन-पोषण में बहुत मेहनत की है। मैं तवी ग्राउंड में पड़ोस में खेलते हुए बड़ा हुआ और अपनी तेज गेंदबाजी से वहां के सीनियर्स को प्रभावित किया। जब भी कोई बड़ी टीम आती थी तो क्लब मुझे उनके लिए खेलने के लिए बुलाते थे और मैं उनके लिए मैच जीत जाता था। तो यह सब वहीं से शुरू हुआ।"

जम्मू-कश्मीर अंडर-19 ट्रायल के लिए गया: Umran Malik

umran ipl 2021

सनराइजर्स हैदराबाद के तेजतर्रार 22 वर्षीय उमरान मलिक को ट्रायल से पहले डर लग रहा था। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि जब उन्होंने पहली गेंद फेंकी तो चयनकर्ता हैरान रह गए। उन्होंने उनसे पूछा कि वह कौन हैं और वह इतनी तेज गेंदबाजी कैसे कर सकते हैं। तभी से उनका पेशेवर क्रिकेट में सफर शुरू हुआ।

"मैं ट्रायल के बारे में सोचकर डर जाता था, क्योंकि मैं जिला स्तर पर भी नहीं खेला था, इसलिए मैं कभी ट्रायल के लिए नहीं गया, लेकिन मैंने अपना मन बना लिया और जम्मू-कश्मीर अंडर-19 ट्रायल के लिए गया। जब मैंने पहली गेंद फेंकी तो चयनकर्ता हैरान रह गए। उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं कौन हूं और मैं इतनी तेज गेंदबाजी कैसे कर सकता हूं। तभी से पेशेवर क्रिकेट में मेरा सफर शुरू हुआ।"

sunil gavaskar IPL 2022 Umran malik