New Update
Moeen Ali: एशेज 2023 समाप्त हो चुका है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की ये टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबरी पर रही. पहले दो टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने जीते तीसरा टेस्ट इंग्लैंड ने जीता, चौथा टेस्ट बारिश की वजह से ड्रॉ रहा, पांचवां टेस्ट जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज बराबर कर दी.
2-0 से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड की ये वापसी शानदार रही. चौथे टेस्ट में अगर बारिश न हुई होती तो शायद इंग्लैंड 3-2 से ये सीरीज जीत सकता था. बहरहाल, 2-2 की बराबरी भी इंग्लैंड के लिए जीत से कम नहीं है. एशेज की समाप्ती के साथ इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज स्टुआर्ट ब्रॉड ने जहां क्रिकेट को अलविदा कह दिया है वहीं ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.
मोईन अली ने टेस्ट से लिया संन्यास
एशेज सीरीज समाप्त होने के साथ ही ऑलराउंडर ने मोईन अली (Moeen Ali) ने एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. बता दें कि मोईन अली 2021 में ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके थे लेकिन एशेज के लिए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रैंडन मैक्कलम ने उन्हें संन्यास से वापसी के लिए मनाया. जैक लिच की इंजरी की भी इसमें बड़ी भूमिका रही. कोच और कप्तान के आग्रह को मानते हुए मोईन अली टेस्ट में लौटे और एशेज 2023 में 2-0 से पिछड़ने के बाद सीरीज 2-2 पर खत्म करने में उनकी बड़ी भूमिका रही. लेकिन ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट में मिली जीत के साथ मोईन ने एकबार फिर से टेस्ट क्रिकेट को बाय बोल दिया है.
स्टोक्स का मैसेज डिलीट कर दूंगा
एशेज सीरीज की शुरुआत से पहले कप्तान बेन स्टोक्स ने मोईन अली (Moeen Ali) को टेस्ट में वापस आने के लिए मैसेज किया था और वे संन्यास से वापसी करते हुए सिर्फ एशेज खेलने आए थे. आखिरी मैच में जीत के बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा है कि, "भारत दौरे के लिए भी वे चाहेंगे कि मोईन अली टेस्ट टीम का हिस्सा बनें क्योंकि वे क्या कर सकते हैं ये मैं जानता हूँ." इस पर मोईन अली ने जवाब दिया है कि, "अगर अब टेस्ट में वापसी के लिए बेन स्टोक्स का मैसेज आएगा तो मैं उसे डिलीट कर दूंगा."
ऐसा रहा है मोईन अली का टेस्ट करियर
मोईन अली (Moeen Ali) इंग्लैंड के लिए हाल के वर्षों में एक बेहतरीन ऑलराउंडर के रुप में उभरे हैं. बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज और दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मोईन ने तीनो फॉर्मेट में इंग्लैंड की सफलता में बड़ी भूमिका निभाई है. बात उनके टेस्ट करियर की करें तो उन्होंने 68 टेस्ट मैचों में 5 शतक और 15 अर्धशतक की सहायता से 3094 रन बनाने के साथ ही 204 विकेट लिए हैं.