Aaron Finch: न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट को मौजूदा समय का बेहतरीन तेज गेंदबाज माना जाता है. बाएं हाथ का ये स्विंग गेंदबाज शुरुआती ओवरों में कीवी टीम को विकेट दिलाने के लिए काफी मशहूर है. बोल्ट इन दिनों दुनियाभर की टी 20 लीग में हिस्सा लेते हैं. अब विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड टीम में वापसी की है और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. 28 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर आरोन फिंच (Aaron Finch) ने ऐसा खुलासा किया है जिसके बारे में जानने के बाद आप भी दंग रह जाएंगे. उन्होंने अपने संन्यास को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया है.
मैं उसके लिए आसान विकेट था- Aaron Finch
टी 20 फॉर्मेट के सर्वाधिक खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले और ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में उसका पहला टी 20 विश्व कप जीताने वाले एरोन फिंच (Aaron Finch) ने ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) को लेकर बड़ा बयान दिया है. फिंच ने कहा है कि, जब मैंने क्रिकेट से संन्यास लिया था उस समय बोल्ट की गेंद काफी घुमा करती थी और मैं उसका बेहद आसान शिकार हुआ करता था. फिंच का ये बयान साबित करता है बोल्ट कितने खतरनाक स्विंग तेज गेंदबाज हैं. बता दें कि बोल्ट ने फिंच को 8 बार आउट किया है जो किसी भी गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक है.
Aaron Finch said, "Trent Boult was fuming when I retired. I was a guaranteed wicket for him". pic.twitter.com/7DbKXMTgro
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 28, 2023
विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं बोल्ट
विश्व कप 2023 के लिए कीवी टीम में वापसी करने वाले ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) का इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन रहा है. बोल्ट 6 मैचों में 9 विकेट ले चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में भी उन्होंने 49 वें ओवर में 3 विकेट लेकर उसे 400 रन का आंकड़ा छूने से रोक दिया. करियर में ऐसे कई मौके आएं हैं जब बोल्ट ने अकेले दम न्यूजीलैंड को जीत दिलाई है.
ट्रेंट बोल्ट का ऐसा रहा है करियर
ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) के अंतराष्ट्रीय करियर पर गौर करें तो 109 वनडे मैचों में ये गेंदबाज 203 विकेट झटक चुका है. पारी में 6 बार 5 विकेट और 10 बार 4 विकेट ले चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 34 रन देकर 7 विकेट है. बोल्ट ने सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिए हैं. 16 मैचों में उन्होंने 42 विकेट लिए हैं. इसके अलावा 78 टेस्ट में 317 और 55 टी 20 में 74 विकेट उनके नाम है.