"मुझे कोई डर नहीं है", अपनी कप्तानी में पहला मैच जीतते ही Ruturaj Gaikwad के बिगड़े बोल! धोनी पर दिया चौंकाने वाला बयान
"मुझे कोई डर नहीं है", अपनी कप्तानी में पहला मैच जीतते ही Ruturaj Gaikwad के बिगड़े बोल! धोनी पर दिया चौंकाने वाला बयान

Ruturaj Gaikwad: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के रुप में ऋतुराज गायकवाड़ के सफर की शुरुआत बेहद शानदार तरीके से हुई है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले में गायकवाड़ की कप्तानी में सीएसके को आरसीबी के खिलाफ 6 विकेट से जीत मिली है.

उद्घाटन मैच से ठीक एक दिन पहले टीम की कमान संभालने वाले गायकवाड़ मैच के दौरान काफी शांत और संयमित दिखे और इस बात को कहीं न कहीं साबित किया कि धोनी के बाद बतौर कप्तान सीएसको लीड करने के लिए वे ही सबसे उपयुक्त खिलाड़ी थे. अपनी कप्तानी में पहला मैच जीतने के बाद गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) मैच के बाद प्रेजेंटेशन में क्या कहा. आईए उस पर नजर डालते हैं.

Ruturaj Gaikwad: जीत के बाद क्या बोले कप्तान

  • आरसीबी के खिलाफ IPL 2024 और अपनी कप्तानी का पहला मैच जीतने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने कहा कि, 2-3 ओवरों को छोड़ दिया जाए तो मैच पूरी तरह हमारे नियंत्रण में था. 10 से 15 रन हम ज्यादा दे दिए. हमारे लिए फाफ और मैक्वेल को जल्दी आउट करना काफी अहम रहा.
  • इनके विकेट की वजह से ही हम बाद के ओवरों में भी मैच पर पकड़ बनाए रखने में कामयाब हो पाए. मैंने कप्तानी का हमेशा आनंद लिया है.
  • मुझे कप्तानी का अनुभव है इसलिए सीएसके की कप्तानी मिलना मेरे लिए अतिरिक्त दबाव की तरह नहीं हैं.मुझे इसमें माही भाई का भी साथ मिला.
  • हमारी टीम में सभी स्ट्रोक्स प्लेयर हैं. हर कोई अपनी भूमिका जानता है और इससे उन्हें प्रदर्शन में मदद मिलती. अजिंक्य रहाणे ने अच्छी बल्लेबाजी की.
  • दो तीन चीजें ऐसी हैं जहां हम काम कर सकते हैं. मेरे हिसाब से अगर टॉप 3 में कोई 15 ओवर तक खेल जाता तो ये मैच और आसान हो जाता.

ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत की वापसी, तो संन्यास की कगार पर खड़े भारतीय खिलाड़ी को मौका, पंजाब के खिलाफ ऐसी होगी दिल्ली की प्लेइंग-XI

सीएसके की जीत में इन दो खिलाड़ियों की बड़ी भूमिका

  • आरसीबी के खिलाफ सीएसके को सीजन के पहले मैच में मिली जीत में तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान और युवा खिलाड़ी रचिन रवींद्र का अहम योगदान रहा. रवींद्र का आईपीएल में ये डेब्यू मैच था जबकि मुस्तफिजुर रहमान का सीएसके के लिए डेब्यू मैच था.
  • रहमान ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट लिए. उन्होंने आरसीबी के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह बिखेर दिया. टीम की जीत के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
  • डेवन कॉन्वे की इंजरी की वजह से प्लेइंग XI में शामिल हुए रचिन रवींद्र ने भी अपने डेब्यू को यादगार बनाया और 15 गेंदों में 3 छक्के और 3 चौके लगाते हुए 37 रन की धुआंधार पारी खेली. उनकी इस पारी ने चेन्नई को कॉन्वे की कमी महसूस नहीं होने दी.

CSK vs RCB: मैच पर एक नजर

  • टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस के 35, अनुज रावत के 48, दिनेश कार्तिक के नाबाद 38 और विराट कोहली के 21 रन की मदद से 6 विकेट पर 173 रन बनाए थे.
  • जवाब में सीएसके ने रचिन रवींद्र के 37, शिवम दुबे के नाबाद 34, रविंद्र जडेजा के नाबाद 25, अजिंक्य रहाणे के 27, डेरिल मिचेल के 22 और गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के 15 रन की बदौलत 18.4 ओवर में 4 विकेट पर 176 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया.

ये भी पढ़ें- अजिंक्य रहाणे की फुर्ती देख विराट कोहली की आंखे रह गई खुली की खुली, बाउंड्री से 2 इंच अंदर लपका हैरतअंगेज कैच, VIDEO वायरल