Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 जीतने का मौका चूक गई. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट से जीत हासिल कर टीम इंडिया के चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया. लेकिन इस विश्व कप ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बतौर कप्तान और बल्लेबाज ऐसी पहचान दी जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. रोहित ने अपनी बेखौफ बल्लेबाजी और करिश्माई कप्तानी से पूरी दुनिया को अपना दिवाना बना लिया था.
लेकिन, इस टूर्नामेंट के बाद हिटमैन को मुंबई इंडियंस ने ऐसा गहरा जख्म दे दिया, जिसे फैंस चाहकर भी नहीं भूल पा रहे हैं. इसी बीच केएल राहुल ने उनकी कप्तानी की तारीफ करते हुए कुछ ऐसा बयान दे दिया है, जिसे सुनने के बाद शायद MI को शर्म आ जाए.
केएल राहुल ने Rohit Sharma की कप्तानी की तारीफ में पढ़े कसीदे
विश्व कप 2023 के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी की चर्चा लगातार हुई है. टीम इंडिया इस समय साउथ अफ्रीका में है. रोहित वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं लेकिन टेस्ट सीरीज में टीम का नेतृत्व करेंगे. इसी बीच वनडे टीम की कप्तानी कर रहे केएल राहुल (KL Rahul) ने रोहित की कप्तानी पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, 'मैंने रोहित शर्मा जैसा कप्तान नहीं देखा जो विपक्षी टीम के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए कड़ी मेहनत करता हो.'
KL Rahul said "I have never seen a captain like Rohit who does lots of homework about the opposition".
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 16, 2023pic.twitter.com/qTdYGmns2F
क्या इतिहास रचेंगे रोहित?
भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने गई है. पूर्व में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को कभी भी उसके घर में टेस्ट सीरीज में नहीं हरा पाई है. इसलिए भारतीय क्रिकेट फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि विश्व कप के बाद साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से क्रिकेट में वापसी कर रहे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी कप्तानी में भारत को टेस्ट सीरीज जिताकर इतिहास रचें. ऐसा हो पाता है या नहीं ये आने वाला समय बताएगा.
मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटाए जाने के बाद चर्चा में रोहित शर्मा
साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से पहले ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) IPL को लेकर चर्चा में हैं. रोहित इस लीग में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं और 2013 से टीम की कप्तानी करते हुए उसे 5 बार चैंपियन बना चुके हैं. इसके बावजूद टीम ने IPL 2024 में रोहित को हटाकर हार्दिक पंड्या को कप्तान बना दिया है. मुंबई इंडियंस के इस फैसले की वजह से भारतीय क्रिकेट फैंस काफी निराश हैं और टीम के साथ साथ हार्दिक की खूब आलोचना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- भारत-अफ्रीका सीरीज के बीच टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, इन 2 भारतीय खिलाड़ियों पर लगा बैन
ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी था मुंबई इंडियंस का अगला कप्तान बनने का असली हकदार